Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Wednesday, 15 December 2021

  रक्तदान शिविर

06 दिसंबर 2021 -  भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर रविवार 6 दिसंबर को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने स्वरुप तथा रक्त के जरूरतमंद लोगो को रक्त पहुंचाने के उद्देश्य से गीता भवन चैराहा स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे रक्तदाताओ ने स्वैच्छा से रक्तदान किया । सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने बताया की एकत्रित रक्त एमवाय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को दिया जायेगा । समिति द्वारा पिछले तीन वर्षो से बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान षिविर आयोजित किया जा रहा है । रक्तदान के पूर्व प्रतिमा स्थल पर मोमबत्ती प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कराकर बुद्ध वंदना व भीम स्तुति की गई व मौन धारण किया गया एवं एमवाय ब्लड बैंक से डाॅ. रामू ठाकुर के नेतृत्व में आए नवीन परमार, राजेश शर्मा, ठाकरे जी सहीत सभी सदस्यों को जय भीम के पंछे गले में पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान डाॅ. रामू ठाकुर को स्मृति चिन्ह के रुप में समिति द्वारा तथागत बुध्द की तस्वीर भी भेंट की गई । इस दौरान समिति के रघुवीर मरमट, भीमा सरदार, महेश जाटव, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, लक्की पिसे, वन्दना मरमट, रत्ना खैरनार सहित अन्य डाॅ. अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।

Wednesday, 24 November 2021

अभिनेता गगन_मलिक जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की

#नमो_बुद्धाय #जय_भीम..... रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम चलो बुद्ध की ओर में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देश-विदेश में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा वितरित करके बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एवं सीरि सिद्धार्थ गौतम movie में तथागत बुद्ध का अभिनय करने वाले फ़िल्म व टीवी सीरियल #अभिनेता आदरणीय #गगन_मलिक जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) की तरफ से सम्मान स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की #तस्वीर भेंट की गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, मोहन वाकोड़े मौजूद थे ।

Monday, 1 November 2021

अभिनेता सोनू सूद जी को सम्मानित किया गया

26 अक्टूबर 2021 - "सहारा" - बेसहारो का..... गरीबो के मसीहा, मानवता की मिसाल फिल्म अभिनेता श्री सोनू सूद जी द्वारा कोरोना काल सहित वर्तमान में भी मानवता का फर्ज निभाते हुए कई असहाय, गरीब मजदूरों सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन सहित अन्य कई क्षेत्रो में मदद करने पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) इंदौर द्वारा इंदौर से मुंबई जाकर उनके निवास पर श्री सोनू सूद सर को शॉल ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र व स्मृति चिन्ह तथा "दुनिया ख्वाबों की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अविस्मरणीय दिवस में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर), ईश्वर तायड़े, भारत निम्बाड़कर, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, लक्की पिसे सहभागी बने । 

Monday, 4 October 2021

वैक्सीन के सम्बन्ध में पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से चर्चा

02 अक्टूबर 2021 - स्व श्री अमरजीत सिंह सूदन जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से निवेदन किया गया की फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । इस विषय पर वह उनके पति सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी का ध्यान आकर्षित करवाकर इसे पूर्ण कराने का प्रयास करे ।

Tuesday, 10 August 2021

एक महानायक - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की बाल कलाकार कु. वंशिका यादव को सम्मानित किया 07/09/2021

07 अगस्त 2021 डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित &tv पर प्रसारित हो रहे सीरियल एक महानायक - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की बड़ी बहन मंजुला का किरदार निभाने वाली इंदौर शहर की बाल कलाकार कु. वंशिका रोहित यादव का सम्मान समारोह शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा अजाक्स कार्यालय पर आयोजित किया गया । सबसे पहले वंशिका यादव ने समिति के लोगो व परिवार की मौजूदगी में गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा व संविधान की उद्देशिका पर माल्यार्पण किया । व फिर कार्यक्रम स्थल पहुंची । जहाँ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद अजाक्स जिला अध्यक्ष करण भगत, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव व समाजसेविका भागयश्री खड़खड़िया के विशेष आतिथ्य में समिति द्वारा वंशिका यादव को प्रशस्ति पत्र व दुनिया ख़्वाबों की और हकीकत जीवन की नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान वंशिका ने सीरियल में निभाए अपने रोल के बारे में बताया । व उपस्थित लोगो के साथ अपने अनुभव साझा किये ।

Tuesday, 6 July 2021

वैक्सीन के लिए सांसद महोदय को दिया ज्ञापन

29 जून 2021 - शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । एवं कोई किसी डॉक्यूमेंट के अभाव में वैक्सीन से वंचिन ना रहे ।एवं पूर्ण रूप से कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके ।  उक्त मांग से सम्बंधित ज्ञापन इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी को दिया गया ।

Friday, 4 June 2021

ऑनलाइन प्रतियोगिताए 26/05/2020

26 मई 2021 - बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के अवसर पर कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घरो में ही रहते हुए समस्त बौद्ध एवं डॉ. अम्बेडकर जी के अनुयायियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताए का आयोजन किया गया । 

Monday, 5 April 2021

        भारत रत्न सम्मान दिवस मनाया 31/03/2021   

इंदौर । 31 मार्च 2021 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को 31 मार्च 1990 में प्राप्त #भारत_रत्न सम्मान के 31 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर 31 मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना लेकर उनके विचारों की संगोष्ठी आयोजित कर तथा अंत में मिठाई वितरण कर भारत रत्न सम्मान दिवस मनाया गया  इस दौरान समिति के रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, महेश जाटव, योगेंद्र गवान्दे, मिलिन्द नरवाड़े, चन्द्रकांत तायड़े, सुरेश तायड़े, कुंदन तायड़े, चन्द्रस चौहान, कमल खांडेकर उपस्थित थे ।

Tuesday, 9 February 2021

 (68) नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर महोदय का सम्मान किया 08/02/2021
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी से भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख सहित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर स्थाई फ्लड लाइट की व्यवस्था का निवेदन किया गया था । उक्त कार्य पूर्ण होने पर सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Monday, 1 February 2021

दो विषयो पर निगमायुक्त महोदया के नामे ज्ञापन दिया गया 30/01/2021

1) नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा इंदौर के #फुटपाथो से गरीब बुजुर्गो व महिलाओं को उठाकर #अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर क्षिप्रा ले जाकर छोड़ने जाने जैसे निंदनीय कृत्य का विरोध करते हुए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को #सम्मान_पूर्वक_रैन_बसेरे_पहुंचाने व इस प्रकार की #अप्रिय घटना दोबारा #ना_घटे एवं ऐसे किसी कृत्य से इंदौर शहर की #साख खराब ना हो । इस सम्बन्ध में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य जी को #ज्ञापन सौंपा ।
2) डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) और मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय त्यौहारों 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी से जुड़े मुख्य दिवस 14 अप्रैल, 14 अक्टूबर, 06 दिसंबर पर उचित #विद्युत_साज_सज्जा करने और उक्त मौको पर #सीढ़ी लगाने के सम्बन्ध में भी #ज्ञापन सौंपा ।
समिति ने निगम के विद्युत विभाग के सीटि इंजीनियर राकेश अखंड जी से मुलाकात कर प्रतिमा स्थल पर उक्त मौको पर विद्युत रोशनी व संविधान उद्देशिका के शिलालेख पर फ्ल्ड लाईट लगाने के विषय में भी चर्चा की ।

Saturday, 9 January 2021

बौद्ध धम्म ध्वज दिवस मनाया गया 08/01/2021


8 जनवरी 2021 को बौद्ध धम्म ध्वज दिवस के अवसर पर गीता भवन, ए.बी. रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर बौद्ध धम्म ध्वज (पंचशील ध्वज) फहराकर बौद्ध धम्म ध्वज दिवस मनाया गया ।

Most Popular

Blog Archive

Contact Form

Name

Email *

Message *