दो विषयो पर निगमायुक्त महोदया के नामे ज्ञापन दिया गया 30/01/2021
1) नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा इंदौर के #फुटपाथो से गरीब बुजुर्गो व महिलाओं को उठाकर #अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर क्षिप्रा ले जाकर छोड़ने जाने जैसे निंदनीय कृत्य का विरोध करते हुए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को #सम्मान_पूर्वक_रैन_बसेरे_पहुंचाने व इस प्रकार की #अप्रिय घटना दोबारा #ना_घटे एवं ऐसे किसी कृत्य से इंदौर शहर की #साख खराब ना हो । इस सम्बन्ध में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य जी को #ज्ञापन सौंपा ।
2) डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) और मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय त्यौहारों 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी से जुड़े मुख्य दिवस 14 अप्रैल, 14 अक्टूबर, 06 दिसंबर पर उचित #विद्युत_साज_सज्जा करने और उक्त मौको पर #सीढ़ी लगाने के सम्बन्ध में भी #ज्ञापन सौंपा ।
समिति ने निगम के विद्युत विभाग के सीटि इंजीनियर राकेश अखंड जी से मुलाकात कर प्रतिमा स्थल पर उक्त मौको पर विद्युत रोशनी व संविधान उद्देशिका के शिलालेख पर फ्ल्ड लाईट लगाने के विषय में भी चर्चा की ।
No comments:
Post a Comment