(62) 14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भी भेंट की । समिति ने अन्य विभागों व विशिष्ट व्यक्तियों को अब तक कुल पचास तस्वीर भेंट की है ।
(61) 26 नवम्बर 2022 - संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय की ग्रंथपाल श्रीमती लिली डावर जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । इस अवसर पर डॉ आंबेडकर युवा समिति के सदस्यों को ग्रंथपाल महोदय द्वारा पुस्तकालय का अवलोकन भी कराया गया ।
(60) 10 नवम्बर 2022 - इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से महापौर सचिवालय पर भेंट कर उन्हें अशोक स्तम्भ के सिंह का चित्र भेंट किया गया ।
(59) 08 सितम्बर 2022 - सहायक यंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड कार्यालय, इंदौर पर सहायक यंत्री दिलीप अनवेकर जी को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर Symbol of Knowledge डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।
(58) 26 जून 2022 - आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के इंदौर महापौर प्रत्याशी श्री संतोष कल्याने जी को उनके चुनावी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई ।
(57) 23 जून 2022 - वार्ड क्रमांक 61 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती एकता वर्मा जी को उनके चुनावी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई ।
(56) 28 मई 2022 - इंदौर में नए - नए आयोजनों के माध्यम से शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने व वायु प्रदुषण से मुक्ति सहित स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए प्रयासरत तथा प्रसव के ग्यारह दिनों बाद ही फिर से अपने दायित्व का निर्वाह करने वाली, इंदौर नगर निगम #आयुक्त के रूप में इसी माह दो वर्ष का #कार्यकाल पूर्ण करने पर इंदौर नगर निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल जी को #इंदौर_गौरव_दिवस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने पंचशील दुपट्टा ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर व निगमायुक्त की तस्वीर सहित सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, अजाक्स जिला सचिव शिक्षिका वंदना मरमट, भीमराव सरदार, सुमित गुरुचल मौजूद थे ।
(55) 22 मई 2022 - को राजमोहल्ला, इंदौर में वाल्मीकि युवा संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कई विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित किया । इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने चंद्रशेखर आज़ाद जी को #डॉ. #बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी की #तस्वीर भेंट की और अपनी सामाजिक गतिविधियों की फ़ाइल दिखाकर उस पर चंद्रशेखर आज़ाद जी के #हस्ताक्षर करवाए । इस अवसर पर समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, ईश्वर तायड़े, सुमित गुरुचल, उमेश लोदवाल व वाल्मीकि समाजगण व अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।
(54) 14 अप्रैल 2022 - भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने श्री अमरजीत सिंह सूदन सेवा आश्रम पर वृद्धजनों को भोजन कराया तथा बाबा साहब की जयंती का केक कटवाया । इस अवसर पर आश्रम के संचालक पंडित सोनू व्यास जी को समिति ने डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । इस अवसर पर मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाडकर, महेश जाटव, सुमित गुरुचल सहित अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।
(53) 13 अप्रैल 2022 - भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने कार्यालय सहायक यंत्री नवलक्खा विद्युत झोन पर सहायक यंत्री ऋषिराज ठाकुर जी, जेई जीपी वर्मा जी को झोन के लिए डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, सुमित गुरुचल, विद्युत झोन के कनिष्ठ यंत्री जीपी वर्मा, लाइन परिचालक महेश परमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
(52) 21 नवंबर 2021 - रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम "चलो बुद्ध की ओर" में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देश-विदेश में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा वितरित करके बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एवं सीरि सिद्धार्थ गौतम movie में तथागत बुद्ध का अभिनय करने वाले फ़िल्म व टीवी सीरियल अभिनेता आदरणीय गगन मलिक जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) की तरफ से सम्मान स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, मोहन वाकोड़े मौजूद थे ।
(51) 26 अक्टूबर 2021 - "सहारा" - बेसहारो का..... गरीबो के मसीहा, मानवता की मिसाल फिल्म अभिनेता श्री सोनू सूद जी द्वारा कोरोना काल सहित वर्तमान में भी मानवता का फर्ज निभाते हुए कई असहाय, गरीब मजदूरों सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन सहित अन्य कई क्षेत्रो में मदद करने पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) इंदौर द्वारा इंदौर से मुंबई जाकर उनके निवास पर श्री सोनू सूद सर को शॉल ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र व स्मृति चिन्ह तथा "दुनिया ख्वाबों की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया ।
(50) 31 मार्च 2021 सांसद शंकर लालवानी जी को पंचशील दुप्पटा पहनाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
(49) 08 फरवरी 2021 - कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाने वाली रावजी बाजार थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी मैडम को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
(48) 08 फरवरी 2021 - श्री अरविन्द तिवारी जी को इंदौर पुलिस मुख्यालय एसपी नियुक्त होने पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
(47) 08 फरवरी 2021 - डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी से भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख सहित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर स्थाई फ्लड लाइट की व्यवस्था का निवेदन किया गया था । उक्त कार्य पूर्ण होने पर सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया ।
(46) 28 जुलाई 2020 - विषम परिस्थितियों में फुटपाथ पर रहकर दसवीं कक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली भारती खांडेकर को इंदौर नगर निगम आयुक्त सुश्री/श्रीमती प्रतिभा पाल महोदया की तस्वीर और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर और उनके जीवन संघर्ष एवं योगदान पर आधारित किताब देकर सम्मानित भी किया गया ।
(45) 17 फरवरी 2020 - को मैंने (मुरलीधर राहुल मेटांगे) अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें "दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।
(44) 15 जनवरी 2020 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संयोगितागंज, इंदौर के प्राचार्य श्री आर. के. चेलानी जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति की और से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया I
(43) 04 जनवरी 2020 - वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद श्रीमती कविता खोवाल जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया /
(41) 06 दिसंबर 2019 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर में डॉक्टर्स की टीम को स्मृति चिन्ह स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया /
(40) 14 अक्टूबर 2019 इंदौर संभागायुक्त कार्यालय हेतु डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर तहसीलदार विनोद राठौर जी को भेंट की गई /
(39) 02 जनवरी 2019 श्री लोकेश कुमार जाटव जी द्वारा इन्दौर जिले के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने पर उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाये देते हुए इन्दौर बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति की ओर से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया /
(38) 26 नवंबर 2018 भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर शासकीय नूतन हा. से. स्कूल पर आदरणीय अनिल इंगले, ईश्वर तायड़े, लोकेश इन्द्रे, मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) द्वारा व्याख्यान दिया गया / इस अवसर नूतन स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया /
(37) 16 नवंबर 2018 ब्राईट हा. से. स्कूल में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के कुलपति आदरणीय सी.डी. नाईक जी ने छात्रों को डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान दिया / इस अवसर पर कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह व स्कूल के प्राचार्य श्री आशीष वर्मा जी को प्रशंसा पत्र भेंट किया /
(36) 27 अक्टूबर 2018 डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के पौत्र व पूर्व सांसद माननीय प्रकाश अम्बेडकर जी (बाळा साहब) ने इंदौर में संविधान बचाओ देश बचाओ जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान होटल अपना पैलेस पर हम सब साथियो ने बाळा साहब से मुलाकात कर सामाजिक चर्चा करके सामाजिक कार्य हेतु मार्गदर्शन लिया । इस दौरान हमने अब तक जो सामाजिक गतिविधिया चलाई उसकी एक फाईल बनाकर उन्हें दिखाई जिसे उन्होंने सहजता से देखते हुए कार्यो सराहा । यह हमारे लिए आज तक की सबसे बड़ी जीत है, की हमारे द्वारा की गई सामाजिक गतिविधियों पर नज़र डालकर बाळा साहब अम्बेडकर जी ने सराहा । इस दौरान उन्हें फ्रेमनुमा सम्मान पत्र भी भेंट किया ।
(35) 26 सितम्बर 2018 मोहर्रम, डोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी के त्यौहार, कम अंतराल में एक ही साथ आने पर भी इंदौर प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की जिससे इंदौर में शांति व सौहार्द का माहौल बना रहा / इंदौर में शांति व सौहार्द का माहौल स्थापित करने हेतु श्री निशांत वरवड़े जी (इंदौर कलेक्टर) और श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी (डी.आई.जी इंदौर पुलिस) को इंदौर बौद्ध समाज की और से तिरंगा पट्टिका पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया / इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वर तायड़े, विकास झनके मौजूद थे /
(34) 15 सितम्बर 2018 मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक (पिंटू) जोशी जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बौद्ध समाज की और से तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथागत बुद्ध का छायाचित्र भेंट किया / इस अवसर पर सुमेग वानखेड़े, अमित इंगले, लोकेश इन्द्रे, सुभाष भारसाकडे, उमेश जरिया मौजूद थे /
(33) वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद व एमआईसी सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी को जनहित में सतत् कार्य करने हेतु 23 जुलाई 2018 सोमवार को कार्यालय पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया ।
(32) 13 मई 2018 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बुद्ध जयंती महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में उन्हें इन्दौर बौद्ध समाज की ओर से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(31) 3 मई 2018 को इन्दौर श्रमायुक्त कार्यालय पर इन्दौर श्रमायुक्त साहब (Labour Commissioner sir) श्री शौभित जैन जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया ।
(30) 1 मार्च 2018 को - कई फिल्मो और सीरियल में अभिनय करने वाले तथा दूरदर्शन चैनल पर पुराने सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण का अभिनय करने वाले फ़िल्म अभिनेता व मराठी फिल्मो के लेखक व निर्देशक श्री नितीश भारद्वाज जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ । इस मौके पर उन्हें तथागत महात्मा बुद्ध की एक पुस्तक भेंट की ।
(29) 3 फरवरी 2018 जरुरतमंदो को रक्त दान कर मानव सेवा करने के लिए गुरु रविदास अनुयायी समिति (रक्तदान एक प्रयास) के सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष पीपले जी को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया ।
(28) 24 जनवरी 2018 को श्री लालसिंह आर्य जी (नगरीय प्रशासन मंत्री, आदिम जाती कल्याण मंत्री, मध्यप्रदेश शासन) से रेसीडेंसी कोठी, इंदौर पर मुलाकात कर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया /
(27) 30 दिसम्बर 2017 को शासकीय हाई स्कूल, किला मैदान, इन्दौर की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वाजपाई जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र सम्मान स्वरुप भेंट किया गया । साथ ही शॉल, श्री फल, व पुष्पगुच्छ भेंट किया गया । इस अवसर पर ईश्वर तायडे जी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हुकुम जादम जी, प्रदेश सचिव रानू मलोरिया जी, रघुवीर मरमट जी, राकेश बन्दावडे, व स्कूल की शिक्षिका वंदना मरमट जी सहित अन्य शिक्षिकाएँ मौजूद थी ।
(26) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी पर भारत सरकार द्वारा 30 सितम्बर 2015 को जारी डाक टिकिट के दो वर्ष पूर्ण होने पर इन्दौर प्रधान डाक विभाग के अधिक्षक महोदय श्री पी.के लहरे जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(25) चेन्नई एक्सप्रेस, एक अजनबी, दोस्ताना, रास्कल्स, भूतनाथ, तीस मार खान, ओम शांति ओम, गोलमाल, टैक्सी नंबर 9211, दे ताली जैसी कई फिल्मो में संगीत देने वाले प्रसिद्ध संगीतकार और पार्श्व गायक विशाल-शेखर की जोड़ी के शेखर रवजानिया जी से 12/09/2017 मुलाकात कर उन्हें महात्मा बुद्ध का छायाचित्र भेंट किया ।
(24) 03/09/2017 को मालवा रंगमंच समिति द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदी सेवा सम्मान व परिसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में बॉलीवुड फ़िल्म दि लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह में चंद्रशेखर आज़ाद एवं अन्य फिल्मो में भिन्न भिन्न प्रकार का अभिनय करने वाले अभिनेता श्री अखिलेन्द्र मिश्रा जी से भेंट कर उन्हें इन्दौर की राज माता देवी अहिल्याबाई होळकर जी का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया ।
(23) 24 अगस्त 2017 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री सज्जनसिंह वर्मा जी के जन्मदिवस पर उन्हे डॉ. आंबेडकर जी एवं श्री सज्जनसिंह वर्मा जी के संयुक्त फोटो जड़ित मोमेंटो भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी ।
(22) वार्ड क्रमांक 61 के कर्मठ व सरल स्वभाव के लोकप्रिय पार्षद श्री अभय वर्मा जी के जन्मदिवस 21 जुलाई 2017 पर उनको पुष्पमाला पहनाकर अशोक स्तम्भ की प्रतिकृति भेंट कर जन्मदिन की बधाई दि ।
(21) शासकीय रेल्वे पुलिस थाना इन्दौर प्रभारी श्री कुॅंवरलाल वरकड़े जी को जनता के प्रति सहयोग करते रहने व 1 वर्ष पूर्ण करने पर आज दिनांक 21/07/2017 को उन्हे डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(20) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी के पोते व पूर्व सांसद, अधिवक्ता, माननीय प्रकाश अम्बेडकर जी 05/07/2017 को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) पधारे । इस अवसर पर उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया ।
(19) सिटी ब्लास्ट पेपर के 13वें वर्ष में प्रवेश पर 02/07/2017 को पेपर के संपादक श्री महेश मुंगड़ जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(18) श्री निशांत वरवड़े जी को इन्दौर जिला क्लेक्टर नियुक्त होने पर उन्हें बौद्ध समाज की और से डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।
(17) संभागीय सतर्कता समिति (लोकायुक्त) अध्यक्ष श्री आर.पी वर्मा जी को म.प्र. राज्य शासन द्वारा मनरेगा लोकपाल नियुक्त किया गया है, जिसका पदभार उन्होंने ग्रहण कर लिया है । इस हेतु श्री आर.पी वर्मा जी को दिनांक 16 जून 2017 को उनके कार्यालय पर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(16) इन्दौर शहर के सांध्य दैनिक समाचार पत्र अग्निबाण के 40 वर्ष पूर्ण होने पर अग्निबाण के प्रधान संपादक श्री राजेश चेलावत जी को 26/5/17 समाज में मानव को लिखित, मौखिक व अपने हाव भाव द्वारा अपनी बात रखने का अधिकार देने वाले परम पूजनीय डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(15) पी एफ कमिश्नर अजय मेहरा जी को 15/5/17 उनके कार्यालय पर तिरंगा पट्टिका पहनाकर भारत देश में कर्मचारियों व मजदूरो को पी एफ, बीमा की सुविधा देने वाले भारतीय संविधान निर्माता परम पूजनीय डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(13) डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर लगवाया गया और मालयार्पण किया गया / इस मौके पर ईश्वर तायड़े, पंज़ाबराव तायड़े, बबलू वाकोड़े, लक्की पिसे, व भीम नगर व बुद्ध नगर के और भी युवा साथी साथ थे ।
(12) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती के अवसर पर कुसुम टाकीज़ मे लॉर्ड बुद्धा टीवी द्वारा निर्मित फिल्म भारत का संविधान देखने के लिए दिनांक 19/4/17 को वार्ड क्रमांक 06 के युवा पार्षद श्री दीपक (टीनू) जैन जी के नेत्रत्व मे इंदिरा नगर के बौद्ध समाज के लोग व उनकी टीम आई । इस अवसर पर युवा पार्षद श्री दीपक (टीनू) जैन जी को उनके इस सफल प्रयास पर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(11) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 13/4/17 को इन्दौर संभागायुक्त (Commissioner) श्री संजय दुबे जी को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(10) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 12/4/17 को इन्दौर DIG श्री हरिनारायनचारी मिश्र जी को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(9) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 12/4/17 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री बिपिन ब्यौहार जी को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(8) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती के अवसर पर 12/4/17 को इन्दौर पश्चिम रेलवे स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विमल कुमार मकवाना जी को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(7) 21 मार्च 2017 - इलेक्ट्रिक पॉवर हाउस साऊथ झोन इन्दौर के कार्यपालन यंत्री डी. के. घाटे जी एवं सहायक यंत्री ज़ुबेर ख़ान जी को डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
21 मार्च 2017 को सियागंज स्थित विद्युत विभाग के साउथ ओपीएच झोन पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की गई थी । डॉ. अम्बेडकर जयंती को ध्यान में रखते हुए मंगलवार 5 अप्रैल 2022 को उसी तस्वीर को असिस्टेंट इंजीनियर सिद्धार्थ भमोरी ने झोन परिसर में निर्मित नवीन भवन में लगवाया । जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने उनको शॉल व नीला गमछा पहनाकर सम्मानित किया ।
(6) इन्दौर जिले की महापौर व क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक महोदया श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ जी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08/03/17 के अवसर पर डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(5) इन्दौर जिले के माननीय कलेक्टर साहब श्री पी. नरहरी जी को उनके जन्मदिवस 02/03/17 के उपलक्ष्य में विश्व रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी व महात्मा बुद्ध की संयुक्त छाया चित्र भेंट कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दि गई ।
(4) सूर्यदेव नगर स्थित बच्चों के अनाथ आश्रम पर मैने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन 17/2/17 मनाया, जिसमे बच्चों को पुलाव और जलेबी खिलाया गया और उनके साथ गेम खेले गए । और अंत में आश्रम की संचालिका लोट मैडम को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया । इसके बाद कर्बला की दरगाह शरीफ पर भीे लोगो को पुलाव का वितरण किया ।
(3) 1 जनवरी 2016 की रैली की अनुमति पर अनुशंसा करने पर अन्नपूर्णा सीएसपी सुनील पाटीदार जी को साधुवाद रूपी पुष्प गुच्छ भेंट किये /
(2) डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की 60 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप आनंद बुद्ध विहार जुनि इंदौर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विनायक नेत्रालय के डॉ. की टीम को डॉ. आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।
(1) 24 अगस्त 2016 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री सज्जनसिंह वर्मा जी के जन्म दिवस पर उन्हे डॉ. आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया / साथ मे लक्की पिसे, चिंटू बाबा उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment