डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती पर महापौर महोदय ने की वेबसाइट लांच 14/04/2023
14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा शहर की सामाजिक संस्था डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति की वेबसाइट लांच की गई । समिति ने अपना नाम डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) से परिवर्तित कर डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति (DAYS) किया है । इस वेबसाइट पर समिति की अब तक की गई सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है । उक्त अवसर पर समिति ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भी भेंट की । समिति ने अन्य विभागों व विशिष्ट व्यक्तियों को अब तक कुल पचास तस्वीर भेंट की है । इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया जी, भारत निम्बाड़कर जी, रघुवीर मरमट जी, संदीप गवई जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी मौजूद थे ।
साँची द्वार की प्रतिकृति 14/04/2023
डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साँची द्वार के लिए महापौर को ज्ञापन दिया 16/03/2023
16 मार्च 2023 - डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से मुलाक़ात कर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर जी प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप मे साँची द्वार की प्रतिकृति का निर्माण करने और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा । महान सम्राट अशोक द्वारा निर्मित साँची स्तूप और साँची द्वार तथागत बुद्ध के जीवन चक्र और बौद्ध धम्म के इतिहास को दर्शाते है । ज्ञापन देते समय मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, सूरज सकटे, सुमित बैठड़ा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
साइबर सेल मे डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की 26/01/2023
26 जनवरी 2023 - 74वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने इंदौर साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी श्री जितेंद्र सिंह सर को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । इस दौरान निरीक्षक राशिद अहमद सर व समिति के मुरलीधर मेटांगे, भिमराव सरदार, रघुवीर मरमट, लोकेश पिसे व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
इंदौर महापौर महोदय को संक्रांति की बधाई के साथ लाइट लेम्प पोल के लिए धन्यवाद दिया 15/01/2023
15 जनवरी 2023 - महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित मित्र संक्रांति महोत्सव मे डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, लक्की पिसे, गोलू धुरंधर व अन्य साथियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाक़ात कर समिति की तरफ से मकर संक्रांति की बधाई देते हुए आयोजन की तारीफ की तथा साथ ही तीन दिन पूर्व गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर निगम द्वारा आकर्षित चार स्थाई लाइट लेम्प पोल व कलर्ड एलईडी मेटल लाइट लगाने पर समिति ने महापौर को धन्यवाद भी दिया ।
लाइट लेम्प पोल और पंचशील ध्वज पोल शिफ्टिंग कार्य 12-14/01/2023
12 से 14 जनवरी 2023 (तीन दिवस) तक डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर इंदौर नगर निगम के माध्यम से #आकर्षक_लाइट_लेम्प_पोल और #कलर्ड_एलईडी_लाइट लगाने का कार्य किया गया, साथ ही इसी दौरान पंचशील ध्वज पोल को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया ।
No comments:
Post a Comment