Story
मुसीबत - कहानी एक चिड़िया की
एक चिड़िया ठंडी हवा मे उड़ती हुई जा रही थी ।
ठण्ड ज्यादा होने के कारण चिड़िया के पर जम से गए थे और वो उड़ नही पा रही थी इस कारण वो ज़मीन पर गिर गई ।
ठण्ड के कारण वो अकड़ सी गई थी और उठ भी नही पा रही थी ।
तभी वहा से एक गाय गुजरी और उसने उस चिड़िया के ऊपर गोबर कर दिया, उस गोबर से चिड़िया को गर्मी मिलने लगी ।
वो चिड़िया कुछ देर बाद उस गोबर में जान बचने की ख़ुशी मे नाचने और फुदकने लगी ।
तभी उसकी आवाज सुनकर वहा एक बिल्ली आ गई और चिड़िया को गोबर में से बाहर निकाल कर खा गई ।
इस कहानी से हमें तीन सिख मिलती है ।
1 हमें गहरी से गहरी मुसीबत में भी शांत रहना चाहिए और मुसीबत से बाहर निकलते ही ख़ुशी का शोर नही मचाना चाहिए
2) हमें मुसीबत में डालने वाला हर इंसान या कोई भी चीज़ हमारी दुश्मन नही होती ।
3) हमें मुसीबत से बाहर निकालने वाला हर इंसान हमारा दोस्त नही हो सकता ।
1 हमें गहरी से गहरी मुसीबत में भी शांत रहना चाहिए और मुसीबत से बाहर निकलते ही ख़ुशी का शोर नही मचाना चाहिए
2) हमें मुसीबत में डालने वाला हर इंसान या कोई भी चीज़ हमारी दुश्मन नही होती ।
3) हमें मुसीबत से बाहर निकालने वाला हर इंसान हमारा दोस्त नही हो सकता ।
No comments:
Post a Comment