Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Program / Activity

(113) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती पर महापौर महोदय ने की वेबसाइट लांच 14/04/2023
14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा शहर की सामाजिक संस्था डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति की वेबसाइट लांच की गई । समिति ने अपना नाम डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) से परिवर्तित कर डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति (DAYS) किया है । इस वेबसाइट पर समिति की अब तक की गई सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है । उक्त अवसर पर समिति ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भी भेंट की । समिति ने अन्य विभागों व विशिष्ट व्यक्तियों को अब तक कुल पचास तस्वीर भेंट की है । इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया जी, भारत निम्बाड़कर जी, रघुवीर मरमट जी, संदीप गवई जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी मौजूद थे ।

(112) साँची द्वार की प्रतिकृति 14/04/2023
14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति ने गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप में साँची द्वार की प्रतिकृति लगाई जो आकर्षण का केंद्र रही । 

(111डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साँची द्वार के लिए महापौर को ज्ञापन दिया 16/03/2023
16 मार्च  2023  - डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से मुलाक़ात कर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर जी प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप मे साँची द्वार की प्रतिकृति का निर्माण करने और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा । महान सम्राट अशोक द्वारा निर्मित साँची स्तूप और साँची द्वार तथागत बुद्ध के जीवन चक्र और बौद्ध धम्म के इतिहास को दर्शाते है । ज्ञापन देते समय मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, सूरज सकटे, सुमित बैठड़ा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।

(110साइबर सेल मे डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की 26/01/2023
26 जनवरी 2023  -  74वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने इंदौर साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी श्री जितेंद्र सिंह सर को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । इस दौरान निरीक्षक राशिद अहमद  सर व समिति के मुरलीधर मेटांगे, भिमराव सरदार, रघुवीर मरमट, लोकेश पिसे व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । 

(109) इंदौर महापौर महोदय को संक्रांति की बधाई के साथ लाइट लेम्प पोल के लिए धन्यवाद दिया 15/01/2023
15 जनवरी 2023  -  महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित मित्र संक्रांति महोत्सव मे डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, लक्की पिसे, गोलू धुरंधर व अन्य साथियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाक़ात कर समिति की तरफ से मकर संक्रांति की बधाई देते हुए आयोजन की तारीफ की तथा साथ ही तीन दिन पूर्व गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर निगम द्वारा आकर्षित चार स्थाई लाइट लेम्प पोल व कलर्ड एलईडी मेटल लाइट लगाने पर समिति ने महापौर को धन्यवाद भी दिया ।

(108) लाइट लेम्प पोल और पंचशील ध्वज पोल शिफ्टिंग कार्य 12-14/01/2023
12 से 14 जनवरी 2023 (तीन दिवस) तक डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर इंदौर नगर निगम के माध्यम से #आकर्षक_लाइट_लेम्प_पोल और #कलर्ड_एलईडी_लाइट लगाने का कार्य किया गया, साथ ही इसी दौरान पंचशील ध्वज पोल को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया ।

(107) गार्डन के नामकरण पर समिति ने इंदौर महापौर महोदय का माना आभार 14/12/2022
14 दिसंबर 2022 - नगर निगम एमआईसी परिषद मे मूसाखेड़ी रिंग रोड़ चौराहे पर नगर निगम द्वारा निर्मिति आइलेंड गार्डन का नाम भारत के संविधान की पुस्तक पर अशोक स्तम्भ के सिंह का चित्र बनाने वाले चित्रकार स्व. पं. दीनानाथ भार्गव के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पास होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से महापौर सचिवालय पर मुलाक़ात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाते हुए महापौर सहित इस कार्य मे शामिल निगम के हर अधिकारी कर्मचारी के प्रति आभार प्रकट किया । साथ ही उक्त गार्डन के डेवलपमेंट, सौंदर्यीकरण व अनावरण की चर्चा भी की । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव मौजूद रहे । डॉ. आम्बेडकर युवा समिति द्वारा 31 मार्च 2021 को उक्त मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन इंदौर  सांसद शंकर लालवानी जी को दिया गया था । 
(106) रक्तदान शिविर 06/12/2022
06 दिसंबर 2022 -  भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि देने स्वरुप तथा रक्त के जरूरतमंद लोगो को रक्त पहुंचाने के उद्देश्य से इंदौर के गीता भवन चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमे मानवता व समानता के अनुयायियों ने रक्तदान किया । एकत्रित रक्त एमवाय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को दिया जायेगा । इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर निगम प्रशासन की तरफ से साफ सफाई, बॉउंड्रीवाल पर पुताई करने वाले, विद्युत सज्जा व सुधार करने वाले निगमकर्मियों को समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया । जिसमे कमल चौहान, चन्दन चंदेले, दिनेश गोयल, जुगलकिशोर सुनहेरे शामिल है । इसके पूर्व बौद्ध धम्म के भंते भदंत नागसेन, महाथेरो भंते धर्मशील द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा एवं संविधान उद्देशिका पर मोमबत्ती प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कराकर उपस्थित लोगो को सामूहिक बुद्ध वंदना व भीम स्तुति कराई गई ।

(105) डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न तैयारी के दौरान 05/12/2022
05 दिसंबर 2022 -   डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस से एक दिवस पूर्व 5 दिसंबर को उनकी गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर साफ़-सफाई, विद्युत सज्जा व सुधार, बॉउंड्रीवाल कलर सहित अन्य तैयारियां करवाते हुए । इस बार प्रतिमा स्थल पर रेडियम से बने बाबा साहब के नाम की पट्टिका भी लगाई गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार उपस्थित थे ।   

(104)  डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर विभिन्न तैयारी के लिए झोनल कार्यालय पर
स्मरण पत्र दिया  02/12/2022
02 दिसंबर 2022 - डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर साफ़-सफाई, विद्युत सज्जा व सुधार, बॉउंड्रीवाल कलर सहित अन्य तैयारी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित झोन 11 पर झोनल अधिकारी के नामे समिति की तरफ से स्मरण पत्र दिया गया तथा झोनल अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों से फ़ोन पर चर्चा की । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार उपस्थित थे ।

(103)  पुस्तकालय अवलोकन और डॉ. आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया 26/11/2022
26 नवंबर 2022 - भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय का अवलोकन किया । जहाँ भारतीय संविधान की पुस्तक की प्रतिकृति व विभिन्न प्रकार की पुस्तके रखी हुई है । इस दौरान पुस्तकालय की ग्रंथपाल महोदय श्रीमती लिली डावर मैडम ने पुरे पुस्तकालय का अवलोकन करवाते हुए पुस्तकालय की विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान समिति द्वारा ग्रंथपाल महोदया को डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया ।  

(102)  संविधान बचाओं यात्रा का स्वागत व पूर्व मंत्री से मुलाकात एवं
सामाजिक चर्चा 16/11/2022
16 नवम्बर 2022 - डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा आयोजित संविधान बचाओं पद यात्रा का गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर स्वागत सम्मान किया गया व डॉ. अम्बेडकर नगर महू में सभा के लिए पधारे मुख्य अतिथि आप के विधायक व दिल्ली शासन के पूर्व मंत्री राजेंद्रपाल गौतम जी से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के साथियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर मुलाक़ात कर सामाजिक समसामयिक विषय पर चर्चा की और उन्हें समिति द्वारा इंदौर मे की जा रही मुख्य सामाजिक गतिविधियों की जानकारी भी दि गई । उन्होंने सामाजिक गतिविधियों की सराहना की । इस दौरान साथ मे समिति के रघुवीर मरमट जी, योगेंद्र गवांदे जी व अन्य सामाजिक साथी मौजूद थे ।

(101)  "स्वच्छता का नंबर वन प्रतीक चिन्ह" का निर्माण करने व नर्मदा जल प्रदाय के लिए महापौर महोदय को ज्ञापन दिया 10/11/2022
10 नवम्बर 2022 - स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण मे लगातार छः बार इंदौर शहर ने प्रथम आकर इतिहास बनाया है । इस ऐतिहासिक क्रम को अविस्मरणीय बनाने हेतु डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के माध्यम से गुरुवार को महापौर सचिवालय रेसीडेंसी पर 'इंदौर के किसी मुख्य चौराहे' पर स्वच्छता का नम्बर वन प्रतीक चिन्ह बनाने व उसे नम्बर वन प्रतीक चौराहे के नाम से स्थापित करने की मांग से सम्बन्धित तथा वार्ड 61 के मरीमाता व कल्लू खां का बगीचा सहित अन्य क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 "अब हर घर पेय जल" योजना के तहत #नर्मदा पेय जल प्रदाय सहित दो विषयों से संबंधित ज्ञापन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी को सौंपा गया ।
(100)  डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो दुकान पर उचित स्थान पर लगवाया गया । 10/11/2022
10 नवम्बर 2022 - खंडवा नाका स्थित जुटे चप्पल की दुकान पर डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो लगा हुआ था किन्तु वह सही स्थान पर नहीं था यह देखकर समिति के भीमराव सरदार जी को दुकान पर पहुंचाया गया और दुकानदार से बात की गई उनसे कहा गया की डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो दुकान पर लगाया है इसके लिए आपका साधुवाद किन्तु इसे उचित स्थान पर लगाया जाए । दूकानदार ने बात को समझते हुए तत्काल बाबा साहब की फोटो को दुकान में भीमराव सरदार जी की उपस्थिति में उचित स्थान पर लगा दिया ।

(99) धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रमदान सहित अनुसरण अभियान 14/10/2022
14 अक्टूबर 2022 - 66वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर अनुसरण अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई । तत्पश्चात प्रतिमा स्थल पर पंचशील ध्वज फहराकर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, बुद्ध वंदना, भीम स्तुति की गई । इस दौरान उपस्थित अनुयायियों ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं बाबा साहब के जीवन संघर्ष और विचारों पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम मे समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, भारत निम्बाड़कर, रघुवीर मरमट व अमर गजभिये, ऋषि गौतम, राहुल कांबले, मेश्राम जी सहित अन्य अनुयायी मौजूद थे । कार्यक्रम के माध्यम से लोगो से अपील की गई की लोग अपने अधिकारों को पाने के साथ अपने कर्तव्य निभाने के लिए भी आगे आए । राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया । 
(98)  नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम - नुक्कड़ नाटक 02/10/2022
02 अक्टूबर 2022 - मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम अभियान के अंतर्गत रविवार 02 अक्टूबर को बुद्ध नगर में डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे अनवरत थिएटर ग्रुप के युवा कलाकारों ने नशे व मानव दुर्व्यापार से दूर रहने की सीख दी ।
कार्यक्रम में इंदौर पुलिस विभाग से निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद मैडम, उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर सर, उप निरीक्षक श्री गयेन्द्र यादव सर और नारकोटिक्स विभाग की उप निरीक्षक श्रीमती आरती कटियार मैडम ने नशे व मानव दुर्व्यापार के प्रकारो पर प्रकाश डालकर उपस्थित लोगो को इससे दूर रहने के तरीके बताये व ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसे रोकने व शिकायत करने के लिए पुलिस व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी साझा की । अधिकारियो ने बच्चो तथा उनके माता पिता को एक अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए कार्य करने का कहा । तथा बच्चो को शिक्षा की ओर अग्रसर होकर अच्छा इंसान बनने की सीख दी । मुरलीधर मेटांगे ने कहाँ बौद्ध धम्म के पंचशील की अंतिम गाथा "सुरा-मेरय-मज्ज-पमादठ्ठाना वेरमणी- सिक्खापदं समादयामि" जिसका अर्थ होता है की "मैं कच्ची-पक्की शराब व नशीली वस्तुओ के सेवन से दूर रहने की शिक्षा ग्रहण करता हूँ ।" सभी लोगो को इस गाथा सहित पूर्ण पंचशील की गाथा का #अनुसरण ईमानदारी से करना चाहिए । ऐसा ना करके व्यक्ति स्वयं को धोखा देने का ही कार्य करता है और अपना जीवन खराब करता है ।
कार्यक्रम की शुरुवात तथागत बुद्ध और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई । समिति द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन रघुवीर मरमट जी ने किया व आभार मुरलीधर राहुल मेटांगे ने माना । बुद्ध नगर में आयोजित उक्त कार्यक्रम से जुडी साफ़ सफाई व अन्य व्यवस्था समिति के भारत निम्बाड़कर जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट जी, भीमराव सरदार जी, भारत निम्बाड़कर जी, ईश्वर तायड़े जी, महेश जाटव जी, शुभम रायपुरे जी, उमेश भिड़े जी, भारत जाधव जी, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल मेटांगे जी, केसरबाई गायकवाड़ जी, सिंधुबई वानखेड़े जी, सुनीता जाधव जी, अनीता सरदार जी सहित कई रहवासी मौजूद थे ।

(97) मासिक अभियान "अनुसरण" प्रारम्भ - 14/9/2022
14 सितम्बर 2022 - अध्ययन के माध्यम से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा और संघर्षो तथा देश के प्रति उनके योगदान के प्रति लोगो में जागृति लाने के उद्देश्य से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने मंगलवार को गीता भवन स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से मासिक अभियान "अनुसरण" की शुरुआत की । इस अभियान के तहत प्रत्येक माह की 14 तारीख को समिति प्रतिमा स्थल पर ध्वज वंदन, भीम स्तुति व राष्ट्रगान भी करेंगी । बाबा साहब को नमन करने के साथ-साथ उनकी समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता और देशप्रेम की विचारधारा का वास्तविक अर्थो में अनुसरण करना अधिक आवश्यक है । बाबा साहब की विचारधारा और संघर्षो में तथागत बुद्ध, संत कबीर, महात्मा ज्योतिबा फुले सहित कई मानवतावादी संतो व महापुरुषों की विचारधारा और कर्मो का संगम मिलता है । अनुसरण अभियान के माध्यम से अध्ययन सहित अलग - अलग तरीको से भी लोगो तक बाबा साहब की विचारधारा और संघर्षो को पहुँचाने का कार्य करेंगी ।

(96) पीएचई कार्यालय पर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी की नई तस्वीर लगवाई 14/9/2022
08 सितम्बर 2022 - डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट सोमवार को किसी काम से सहायक यंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड गए थे । जहाँ उन्होंने देखा की कार्यालय में लगी डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर थोड़ी #ख़राब हो रही है और उसे बदलने की आवश्यकता है । इसकी जानकारी भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट ने कुछ दिवस पूर्व ही आए नवीन सहायक यंत्री दिलीप अनवेकर जी को दी और उस तस्वीर को बदलने का आग्रह किया । सहायक यंत्री महोदय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही विभाग के व्यक्ति को स्वयं रूपये देकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर बनवाने का कहा और बुधवार को नई तस्वीर लगवाई ।
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने सहायक यंत्री दिलीप अनवेकर की तत्परता देखते हुए उन्हें अपनी ओर से गुरुवार को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर Symbol of Knowledge डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया ।

(95) आज़ादी की प्रकाशवान दौड़ 15/8/2022
15 अगस्त 2022 - 76वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर समिति द्वारा "आज़ादी की प्रकाशवान दौड़" आयोजित की गई । उक्त दौड़ की शुरवात में रीगल तिराहा स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर मशाल प्रज्ज्वलित की गई तत्पश्चात माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर उक्त दौड़ पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा, मधुमिलन चौराहा पर पहुंची, यह भी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर उक्त दौड़ भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा, गीता भवन, एबी रोड चौराहा पर समाप्त हुई । इस दौरान भीमराव सरदार, भारत निम्बाडकर, ईश्वर तायड़े, रघुवीर मरमट, लक्की पिसे प्रज्ज्वलित मशाल को बारी-बारी से लेकर दौड़ते रहे । डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर बुद्ध वंदना, भीम स्तुति की गई तथा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया गया ।  उक्त आयोजन में भारत माता के रूप में बालिका मनीषा सरदार मौजूद रही ।

(94) माँ देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 297 वीं जयंती पर मनाया
इंदौर गौरव दिवस - 31/5/2022
31 मई 2022 - माँ देवी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती के अवसर पर डॉ. आंबेडकर युवा समिति ने डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 297 दीपक जलाकर इंदौर गौरव दिवस मनाया । कार्यक्रम में माँ अहिल्या के बाल स्वरुप वेशभूषा में वागीशा बैरवा और डॉ. आंबेडकर के बाल स्वरुप वेशभूषा में धवल मेटांगे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । जिन्हे #छत्र के नीचे ढोलक के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया ।
छत्र को मराठी वेशभूषा में भीमराव सरदार पकड़कर चल रहे थे । कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्ज्वलन और माँ अहिल्या और बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई । इंदौर निवासी होने पर इंदौर के हर नागरिक को गर्व होना चाहिए की देवी माँ अहिल्या के रूप इंदौर मालवा को न्याय, आध्यात्म व करुणामयी तथा एक सशक्त और कुशल शासक (महारानी) मिली । जिन्हे यहाँ के निवासी माँ कहते है । और इसी इंदौर जिले के महू नगर में #भारत_रत्न भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी का भी जन्म हुआ है। अतः प्रत्येक नागरिक के लिए यह दोगुने गर्व की बात है की इंदौर इतना गौरवशाली शहर है की इससे देश की इतनी महान विभूतियाँ ताल्लुक रखती है । लोगो तक यही सन्देश पहुँचाना समिति का #उद्देश्य था । कार्यक्रम में माँ अहिल्या और बाबा साहब के कार्यो को याद किया गया । उपस्थित लोगो ने "जय माँ अहिल्या - जय भीम" के नारे भी लगाए ।
कार्यक्रम के दौरान #सम्मान_समारोह भी आयोजित किया गया । जिसमे डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर #स्वच्छता का कार्य देखने वाले जुगलकिशोर सुनहरे जी और एचडी न्यूज़ चैनल के #संपादक अश्विन बाहेती जी और दोनों बाल कलाकारों वागीशा बैरवा और धवल मेटांगे को पंचशील दुपट्टा पहनाकर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मेटांगे, रवि गुरुचल, मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, महेश जाटव, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, सुमित गुरुचल, उमेश बैरवा, चिंटू मेटांगे, प्रतिभा मेटांगे, अजाक्स जिला सचिव वंदना मरमट, अर्चना मेटांगे मौजूद थे ।

(93) इंदौर नगर निगम आयुक्त को सम्मानित किया - 28/5/2022
28 मई 2022 - इंदौर में नए - नए आयोजनों के माध्यम से शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने व वायु प्रदुषण से मुक्ति सहित स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए प्रयासरत तथा प्रसव के ग्यारह दिनों बाद ही फिर से अपने दायित्व का निर्वाह करने वाली, इंदौर नगर निगम #आयुक्त के रूप में इसी माह दो वर्ष का #कार्यकाल पूर्ण करने पर इंदौर नगर निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल जी को #इंदौर_गौरव_दिवस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने पंचशील दुपट्टा ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर व निगमायुक्त की तस्वीर सहित सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, अजाक्स जिला सचिव शिक्षिका वंदना मरमट, भीमराव सरदार, सुमित गुरुचल मौजूद थे ।

(92) भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी
की तस्वीर भेंट की - 22/05/2022
22 मई 2022 - को राजमोहल्ला, इंदौर में वाल्मीकि युवा संवाद कार्यक्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कई विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित किया । इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने चंद्रशेखर आज़ाद जी को #डॉ. #बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी की #तस्वीर भेंट की और अपनी सामाजिक गतिविधियों की फ़ाइल दिखाकर उस पर चंद्रशेखर आज़ाद जी के #हस्ताक्षर करवाए । इस अवसर पर समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, ईश्वर तायड़े, सुमित गुरुचल, उमेश लोदवाल वाल्मीकि समाजगण व अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।

(91) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर पांच दिवसीय जयंती अमृत महोत्सव
मनाया 13 - 14/04/2022
13 - 14 अप्रैल 2022 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने पाँच दिवसीय अमृत महोत्सव के रूप में मनाया ।  जिसके अंतर्गत समिति ने गर्मी के मौसम सड़क पर घूमने वाले पशुओ तथा पक्षियों को पानी मिल सके इसके लिए सड़क पर सीमेंट से बने तीन टब तथा पक्षियों के लिए रेडीमेड घोसले व सकोरे शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में रखे । गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साफ़ सफाई व रंग रोगन आदि में निगम कर्मचारियों का हाथ बंटाकर समिति सदस्यों ने भी सेवा कार्य किया । इसके पश्चात् समिति ने नवलक्खा विद्युत झोन पर सहायक यंत्री ऋषिराज ठाकुर, जेई जीपी वर्मा को झोन के लिए डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की ।  14 अप्रैल को समिति ने श्री अमरजीत सिंह सूदन सेवा आश्रम पर वृद्धजनों को भोजन कराया तथा बाबा साहब की जयंती का केक कटवाया । इस अवसर पर आश्रम के संचालक पंडित सोनू व्यास को समिति ने डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । 

डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर चले पांच दिवसीय इस अमृत महोत्सव के समापन पर 14 अप्रैल की रात में डॉ अम्बेडकर युवा समिति ने "दस्तक अभियान - एक नई पहल" की शुरुआत की । जिसके अंतर्गत समिति ने यह निर्णय लिया की देश के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर शहर में चौराहो पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल के संबधित क्षेत्र के नगर निगम झोन पर दस्तक देकर झोनल अधिकारी से उन प्रतिमा स्थलों पर समय से साफ़-सफाई व रंग रोगन सहित अन्य कार्यो के लिए आवेदन-निवेदन किया जायेगा । पांच दिवसीय जयंती अमृत महोत्सव के दौरान समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाडकर, महेश जाटव, सुमित गुरुचल, महेश परमार सहित अन्य अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।

(90) महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर नया मार्बल लगाया 12/04/2022
12 अप्रैल 2022 - महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल 2022 को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्य महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे । सामाजिक कार्यकर्ता भीमराव सरदार, मुरलीधर मेटांगे प्रतिमा स्थल के सम्बंधित अधिकारियो को 8 अप्रैल से वहां रंगाई पुताई, सीढ़ी और गमले लगाने का निवेदन कर रहे थे । प्रतिमा स्थल पर सीढ़ी और गमले तो लग गए थे किन्तु प्रतिमा पर कलर नहीं हुआ था । प्रतिमा पर कलर नहीं होने था प्रतिमा के पेडल स्टैंड से एक तरफ कोने का मार्बल पत्थर टुटा होने से महात्मा फुले के अनुयायी नाराज़ थे । सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर मेटांगे और भीमराव सरदार ने झोन क्रं. 18 के झोनल अधिकारी अतीक खान से फोन पर चर्चा कर नाराज़गी ज़ाहिर की । जिसके बाद झोनल अधिकारी ने उक्त प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर चर्चा की । चर्चा के दौरान मेटांगे और सरदार ने प्रतिमा पर कलर करने और टूटे पत्थर के स्थान पर नया पत्थर लगाने का निवेदन किया । और नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा की महापुरुषों की प्रतिमा की ऐसी ख़राब स्थिति को सहन नहीं किया जा सकता । चर्चा के दौरान झोनल अधिकारी ने प्रतिमा पर कलर करवाने और पत्थर लगाने का कहा । जिसके बाद मंगलवार को पेडल स्टैंड पर टूटे हुए पत्थर के स्थान पर नया मार्बल पत्थर लगाया गया । 

(89) डॉ. अम्बेडकर जयंती की तैयारी के लिए झोनल अधिकारी को दिया आवेदन 11/04/2022
11 अप्रैल 2022 - 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131वीं जयंती के एक दिवस पूर्व उनकी ए. बी. रोड़ गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा तथा प्रतिमा स्थल पर रंग रोगन और साफ सफाई तथा विद्युत सज्जा, व सीढ़ी लगाने सहित समस्त तैयारीयों के लिए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार ने झोन क्रमांक 11 के झोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया से मुलाक़ात कर उन्हें उक्त कार्य पूर्ण करने के विषय में आवेदन दिया । झोनल अधिकारी ने इस दौरान संबधित अधिकारी व दरोगा को फोन लगाकर उक्त कार्य समय से करने के लिए कहाँ ।

(88) चावदार तालाब महाड़ सत्याग्रह दिवस पर
शरबत वितरण 20/03/2022
20 मार्च 2022 - महाड़ सत्याग्रह के 95 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक स्थल पर 95 लीटर शरबत का वितरण कर महाड़ सत्याग्रह दिवस मनाया गया ।  

(87) संविधान उद्देशिका वाचन के साथ संविधान पुस्तक की प्रतिकृति देखी 26/01/2022

26 जनवरी 2022 - भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा व संविधान उद्देशिका पर माल्यार्पण कर उद्देशिका का वाचन कर मिठाई वितरण किया । इसके पश्चात् शा. श्री देवी अहिल्या पुस्तकालय में रखी भारतीय संविधान की पुस्तक की प्रतिकृति को देखा । पुस्तकालय की लिली डाबर मैडम ने प्रतिकृति के बारे में जानकारी भी दि । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, भोलेप्रसाद सावनेर, अखिलेश आशीर्वाल, रत्नेश देवलासे मौजूद थे ।

(86) रक्तदान शिविर 06/12/2021
06 दिसंबर 2021 -  डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर लगाया गया 

(85) प्रतिमा स्थल की बॉउंड्रीवाल पर कलर करवाया एवं होर्डिंग हटवाए 05/12/2021
05 दिसंबर 2021 -  डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस से एक दिवस पूर्व इंदौर नगर निगम प्रशासन द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर कलर करके प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के लिए सीढ़ी तो लगा दी गई थी किन्तु बाउंड्रीवाल पर कलर नहीं किया गया था । साथ ही प्रतिमा स्थल पर इंदौर के एक निजी इंस्टिट्यूट के प्रमोशन सहित यातायात जागरूकता के होर्डिंग लगे हुए थे । जिससे प्रतिमा स्थल के सामने का हिस्सा ढँक चूका था । और 6 दिसंबर को प्रतिमा स्थल पर आने वाले अनुयायियों को सामने से दर्शन करने में समस्या भी आती । अतः सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने 5 दिसंबर शाम को सम्बंधित झोनल अधिकारी महोदय को फ़ोन लगाकर बाउंड्रीवाल पर कलर नहीं होने की जानकारी दी । एवं बाउंड्रीवाल पर कलर करवाने का निवेदन किया । थोड़ी बातचीत के बाद उनके द्वारा संबधित कार्य को करवाने वाले अधिकारी के कांटेक्ट नंबर दिए ।  उद्यान विभाग के दरोगा महोदय से फ़ोन पर चर्चा करके कलर करवाने का निवेदन किया । चर्चा के तुरंत बाद किन्तु उस दिन देर शाम के बाद अधिकारी महोदय ने मजदूरों को प्रतिमा स्थल पर पंहुचाया । बाउंड्रीवाल पर कलर व सफाई का कार्य अधिकारी व ठेकेदार महोदय के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपनी उपस्थिति में करवाया ।
तथा निजी इंस्टिट्यूट के होर्डिंग से पता निकालकर उनके इंस्टिट्यूट जाकर उसके संचालक महोदय से चर्चा की और 6 दिसंबर को प्रतिमा स्थल पर होने वाले आयोजनों व बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरे दिन भर अनुयायियों की आवाजाही लगी रहने की बात से अवगत करवाया और उनसे भी निवेदन किया की वे अपने होर्डिंग प्रतिमा स्थल से हटवा ले ताकि किसी अनुयायी को दर्शन सहित किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो । संचालक महोदय ने भी विषय की गंभीरता को समझते हुए होर्डिंग लगाने वाली एजेन्सी के संचालक से तुरंत बात की और बिना किसी आपतत्ति के होर्डिंग हटाने के लिए कहा । रात को होडिंग एजेन्सी के संचालक ने अपने साथी सहित स्वयं आकर होर्डिंग हटाए । फिर सुचारु रूप से पूरी बाउंड्रीवाल की सफाई तथा उसपर कलर किया गया ।  आख़री बार बाबा साहब की प्रतिमा और बॉउंड्रीवाल पर दिसम्बर 2019 में कलर हुआ था । उसके बाद कोरोना और लॉक डाउन के चलते कलर नहीं हुआ था ।

(84) अभिनेता गगन मलिक जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की
तस्वीर भेंट की 21/11/2021
21 नवंबर 2021 - रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम "चलो बुद्ध की ओर" में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देश-विदेश में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा वितरित करके बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एवं सीरि सिद्धार्थ गौतम movie में तथागत बुद्ध का अभिनय करने वाले फ़िल्म व टीवी सीरियल अभिनेता आदरणीय गगन मलिक जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) की तरफ से सम्मान स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, मोहन वाकोड़े मौजूद थे ।

(83) अभिनेता सोनू सूद जी को सम्मानित किया गया  26/10/2021
26 अक्टूबर 2021 - "सहारा" - बेसहारो का..... गरीबो के मसीहा, मानवता की मिसाल फिल्म अभिनेता श्री सोनू सूद जी द्वारा कोरोना काल सहित वर्तमान में भी मानवता का फर्ज निभाते हुए कई असहाय, गरीब मजदूरों सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन सहित अन्य कई क्षेत्रो में मदद करने पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) इंदौर द्वारा इंदौर से मुंबई जाकर उनके निवास पर श्री सोनू सूद सर को शॉल ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र व स्मृति चिन्ह तथा "दुनिया ख्वाबों की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अविस्मरणीय दिवस में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर), ईश्वर तायड़े, भारत निम्बाड़कर, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, महेश जाटव, लक्की पिसे सहभागी बने । 

(82) वैक्सीन के सम्बन्ध में पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से चर्चा  02/10/2021
02 अक्टूबर 2021 - स्व श्री अमरजीत सिंह सूदन जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर मैडम से निवेदन किया गया की फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । इस विषय पर वह उनके पति सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी का ध्यान आकर्षित करवाकर इसे पूर्ण कराने का प्रयास करे ।

(81) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, को ज्ञापन दिया 25/09/2021
25 सितम्बर  2021 -  फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । एवं एवं डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर सभी शासकीय कार्यालयों एवं पुलिस थानों में अनिवार्य रूप से लगवाई जाये ।  उक्त मांग से सम्बंधित ज्ञापन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री रामदास आठवले जी को इंदौर आगमन पर दिया गया । साथ ही उन्हें भारतीय संविधान उद्देशिका की प्रति की तस्वीर भी भेंट की गई ।

(80) एक महानायक - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की बाल कलाकार कु. वंशिका यादव को सम्मानित किया  07/09/2021
07 अगस्त 2021 डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित &tv पर प्रसारित हो रहे सीरियल एक महानायक - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की बड़ी बहन मंजुला का किरदार निभाने वाली इंदौर शहर की बाल कलाकार कु. वंशिका रोहित यादव का सम्मान समारोह शनिवार को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा अजाक्स कार्यालय पर आयोजित किया गया । सबसे पहले वंशिका यादव ने समिति के लोगो व परिवार की मौजूदगी में गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा व संविधान की उद्देशिका पर माल्यार्पण किया । व फिर कार्यक्रम स्थल पहुंची । जहाँ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद अजाक्स जिला अध्यक्ष करण भगत, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव व समाजसेविका भागयश्री खड़खड़िया के विशेष आतिथ्य में समिति द्वारा वंशिका यादव को प्रशस्ति पत्र व दुनिया ख़्वाबों की और हकीकत जीवन की नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान वंशिका ने सीरियल में निभाए अपने रोल के बारे में बताया । व उपस्थित लोगो के साथ अपने अनुभव साझा किये ।

(79) वैक्सीन के लिए सांसद महोदय को दिया ज्ञापन 29/06/2021
29 जून 2021 - शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । एवं कोई किसी डॉक्यूमेंट के अभाव में वैक्सीन से वंचिन ना रहे । एवं पूर्ण रूप से कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके ।  उक्त मांग से सम्बंधित ज्ञापन इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी को दिया गया ।

(78) मंत्री महोदय व भाजपा नगर अध्यक्ष महोदय को सौपा ज्ञापन  17/06/2021
17 जून 2021 - शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लोग या एकल जीवन जीने वाले कुछ ऐसे लोग जिनके पास में आधार कार्ड, परिचय पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट का अभाव है । उनके लिए भी कोरोना से बचाव के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो । एवं स्वास्थ्य जनकल्याण से जुड़े इस टीकाकरण का सबको समान रूप से लाभ मिले । एवं कोई किसी डॉक्यूमेंट के अभाव में वैक्सीन से वंचिन ना रहे ।एवं पूर्ण रूप से कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके ।  उक्त मांग से सम्बंधित ज्ञापन इंदौर कोरोना प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री तुलसी सिलावट जी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी को दिया गया ।

(77) ऑनलाइन प्रतियोगिताए 26/05/2021
26 मई 2021 - बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के अवसर पर कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घरो में ही रहते हुए समस्त बौद्ध एवं डॉ. अम्बेडकर जी के अनुयायियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताए का आयोजन किया गया । 

(76) जरूरतमंद मरीजों के लिए वेपोराइजर मशीन और अन्य मेडिकल उपकरण भेंट किये 22/05/2021
22 मई 2021 - कोरोना व अन्य साधारण बीमारी से भी ग्रसित जरूरतमंद मरीजों के लिए कुल 45 वेपोराइजर मशीन और एक नेब्युलाइज़र मशीन, एक मेट्रेस बेड भेंट किया गया । जिसमे से 30 वेपोराइजर मशीन, एक नेब्युलाइज़र मशीन और एक मेट्रेस बेड एमवाय अस्पताल स्थित परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी समिति को दिए गए । एवं 15 वेपोराइजर मशीन गीता भवन अस्पताल को दिए गए ।

(75) ऑटो गैरेज पंक्चर की दुकाने खोले जाने के लिए ज्ञापन दिया 12/05/2021
12 मई 2021 - कोरोना के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू में सब दुकाने व व्यापारिक स्थल बंद रहे । इस कारण वाहनों में होने वाली समस्याओ को दूर करने के लिए ऑटो गैरेज पंक्चर की दुकाने खोले जाने के लिए इंदौर जिलाधीश महोदय व इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष महोदय को ईमेल व ट्वीट कर डिजिटल ज्ञापन दिया गया । मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के लिए आम नागरिको से सुझाव आमंत्रित किये गए थे । जिसके तहत 26 मई 2021 को मध्यप्रदेश शासन को अनलॉक प्रक्रिया के लिए सुझाव दिए ।

(74) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती पर ऑनलाइन प्रतियोगिता 14/04/2021
14 अप्रैल 2021 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती के अवसर पर कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घरो में ही रहते हुए बाबा साहब के समस्त अनुयायियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की । जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता, मार्मिक लेखन प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

(73) भारत रत्न सम्मान दिवस मनाया 31/03/2021   
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को 31 मार्च 1990 में प्राप्त #भारत_रत्न सम्मान के 31 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर 31 मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना लेकर उनके विचारों की संगोष्ठी आयोजित की । अंत में मिठाई वितरण किया गया। इस दौरान समिति के रघुवीर मरमट, भीमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, महेश जाटव, योगेंद्र गवान्दे, मिलिन्द नरवाड़े, चन्द्रकांत तायड़े, सुरेश तायड़े, कुंदन तायड़े, चन्द्रस चौहान, कमल खांडेकर उपस्थित थे ।

(72) इंदौर सांसद माननीय शंकर लालवानी जी को सम्मानित कर
ज्ञापन सौंपा  31/03/2021
#इंदौर शहर के #सांसद माननीय शंकर लालवानी जी से सांसद कार्यालय पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) ने मुलाक़ात कर दो विषय पर चर्चा कर ज्ञापन देकर निम्नलिखित मांग की ।
1) बौद्ध समाज की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु शासकीय भूमि के आवंटन के मामले मे.....
2) शहर में किसी शासकीय-प्रशासकीय स्थान को #स्व. #पंडित_दीनानाथ_भार्गव के नाम पर करने की मांग.....
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने सांसद शंकर लालवानी जी को पंचशील दुप्पटा पहनाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र व तथागत बुद्ध की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया । साथ ही समिति ने उन्हें ज्ञापन देकर यह भी मांग की है की भारतीय संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अशोक स्तम्भ के शेरो की आकृति उकेरने वाले इंदौर के चित्रकार स्व. दीनानाथ भार्गव के नाम पर इंदौर शहर में कोई एक चौराहा, गार्डन, रोड़ या कोई आर्ट गेलरी का नामकरण किया जाए।

 (71) रावजी बाजार थाना प्रभारी मैडम का सम्मान किया 08/02/2021
कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाने वाली रावजी बाजार थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी मैडम को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया

 (70) नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर महोदय का सम्मान किया 08/02/2021
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी से भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख सहित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर स्थाई फ्लड लाइट की व्यवस्था का निवेदन किया गया था । उक्त कार्य पूर्ण होने पर सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया ।

(69) दो विषयो पर निगमायुक्त महोदया के नामे ज्ञापन दिया गया 30/01/2021

1) नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा इंदौर के #फुटपाथो से गरीब बुजुर्गो व महिलाओं को उठाकर #अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर क्षिप्रा ले जाकर छोड़ने जाने जैसे निंदनीय कृत्य का विरोध करते हुए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को #सम्मान_पूर्वक_रैन_बसेरे_पहुंचाने व इस प्रकार की #अप्रिय घटना दोबारा #ना_घटे एवं ऐसे किसी कृत्य से इंदौर शहर की #साख खराब ना हो । इस सम्बन्ध में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य जी को #ज्ञापन सौंपा ।
2) डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) और मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय त्यौहारों 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी से जुड़े मुख्य दिवस 14 अप्रैल, 14 अक्टूबर, 06 दिसंबर पर उचित #विद्युत_साज_सज्जा करने और उक्त मौको पर #सीढ़ी लगाने के सम्बन्ध में भी #ज्ञापन सौंपा ।
समिति ने निगम के विद्युत विभाग के सीटि इंजीनियर राकेश अखंड जी से मुलाकात कर प्रतिमा स्थल पर उक्त मौको पर विद्युत रोशनी व संविधान उद्देशिका के शिलालेख पर फ्ल्ड लाईट लगाने के विषय में भी चर्चा की ।

(68) बौद्ध धम्म ध्वज दिवस मनाया गया 08/01/2021

8 जनवरी 2021 को बौद्ध धम्म ध्वज दिवस के अवसर पर गीता भवन, ए.बी. रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर बौद्ध धम्म ध्वज (पंचशील ध्वज) फहराकर बौद्ध धम्म ध्वज दिवस मनाया गया ।

(67) अपर कलेक्टर व डाॅ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक के प्रशासक को
धन्यवाद पत्र भेंट किया । 26/12/2020
26 दिसंबर 2020 - कोविड 19 के कारण तथा सुरक्षा दृष्टि से बंद रखे गए डाॅ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक को दिसम्बर माह से सभी अनुयायीयों के लिए दर्शन हेतु खोले जाने पर इन्दौर जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर व जन्मभूमि स्मारक के प्रशासक मा. अभय बेड़ेकर जी को डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा सम्मानित कर धन्यवाद पत्र भेंट किया गया । इसके पूर्व समिति द्वारा अक्टूबर माह में मा. अभय बेड़ेकर जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी की जन्मभूमि स्मारक को सभी अनुयायीयों के लिए दर्शन हेतु खोला जाए ।    

(66) रक्तदान शिविर 06/12/2020
06 दिसंबर 2020 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर लगाया गया । साथ ही समिति द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती और बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।

(65) "समाज में मेरी भूमिका"
कार्यक्रम  के दूसरे चरण की शुरूआत 26/11/2020
26 नवंबर 2020 - संविधान दिवस के अवसर पर - साक्षात्कार के माध्यम से इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ताओ व उनके संघर्ष व सफलता की कहानी से सबको परिचित करने के उद्देश्य से "समाज में मेरी भूमिका" कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरूआत की गई 

(64) अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किये जाने सम्बन्धी ट्वीट 27/10/2020

(63) डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक
खोलने की मांग 19/10/2020
19 अक्टूबर 2020 - समस्त अनुयायियों के लिए दर्शन हेतु डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक खोलने की मांग के संदर्भ मे डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर महोदय श्री अभय बेडेकर जी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की तथा उन्हे कोरोना से बचाव के उपायों के साथ डाॅ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक समस्त आम लोगो के दर्शन हेतु खोलने की मांग का ज्ञापन दिया ।

(62) जनजागरूकता के लिए शॉर्ट मूवी ''यूज़ येलो बिन फॉर कोरोना वेस्ट'' का निर्माण 15/09/2020
15 सितम्बर 2020 - कोरोना वायरस से बचाव में उपयोग किये गए मास्क, सेनिटाइज़र, ग्लव्स, कैप, नैपकिन, पीपीई किट आदि के निपटारे के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे येलो लिटरबिन की आवश्यकता व उपयोगिता पर आधारित शार्ट मूवी ''येलो बिन फॉर कोरोना वेस्ट'' बनाई गई ।  https://bit.ly/2ZVOOKO

(61) आदर्श शिक्षक अवार्ड 29/07/2020
29 अगस्त 2020 -  शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षो से भी अधिक समय से लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कई छात्रों का जीवन सवारने वाली शासकीय अहिल्या कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुनयना शर्मा मैडम को आदर्श शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया ।

(60) कर्तव्य परायण व्यक्तित्व अवार्ड 16/07/2020
16 अगस्त 2020  स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अपने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले डॉ. शीतांशु दुबे जी को ''कर्तव्य परायण व्यक्तित्व अवार्ड'' से सम्मानित किया ।

(59) कर्तव्य परायण व्यक्तित्व अवार्ड 15/07/2020
15 अगस्त 2020 स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अपने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने वाली नर्स श्रीमती रजनी राजनौद को ''कर्तव्य परायण व्यक्तित्व अवार्ड'' से सम्मानित किया ।

(58) भारती खांडेकर को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित भी किया 28/07/2020
28 जुलाई 2020 विषम परिस्थितियों में फुटपाथ पर रहकर दसवीं कक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली भारती खांडेकर को अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य की उपस्थिति में नगर निगम परिसर में समिति द्वारा दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । तथा साथ ही भारती को इंदौर नगर निगम आयुक्त सुश्री/श्रीमती प्रतिभा पाल महोदया की तस्वीर और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर और उनके जीवन संघर्ष एवं योगदान पर आधारित किताब देकर सम्मानित भी किया गया  । इस दौरान भारती के माता-पिता, भाई और समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमा सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, महेश जाटव, योगेंद्र गवांदे, महेश जाटव, ईश्वर तायड़े, लक्की पिसे, संजय गवांदे, लोकेश इन्द्रे, राकेश बंदावड़े, राजेंद्र डोडले मौजूद थे ।

(57) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के बंगले "राजगृह" पर पत्थर फेंकने वालो पर कानूनी कार्यवाही की मांग 08/07/2020
08 जुलाई  2020 - मुंबई में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के बंगले "राजगृह" पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंककर परिसर में तोड़फोड़ के विरोध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर, मुंबई पुलिस को ट्वीट कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई । 

(56) इंदौर नगर निगमायुक्त महोदया को 
दिया ज्ञापन 12/06/2020
12 जून 2020 - फुटपाथ और गलियों में असावधानी पूर्वक बिकने वाले अप्रमाणिक मास्क पर रोक लगाकर मास्क बेचने व खरीदने वाले लोगो के लिए दिशा निर्देश जारी करने तथा जागरुकता अभियान चलाने की मांग व डिस्पोजेबल मास्क फेंकने के लिए फुटपाथ पर कचरे के डिब्बो की तरह लीटरबीन बाॅक्स लगाने की मांग को लेकर इन्दौर नगर निगम आयुक्त महोदया श्रीमती प्रतिभा पाल जी के नीजी सहायक के. एल. शर्मा जी को इन्दौर निगमायुक्त के नाम ज्ञापन दिया । इस दौरान समिति के भिमा सरदार, रघुवीर मरमट, भारत निम्बाड़कर, आशीष भौंसले मौजूद थे ।

(55) दूरदर्शन चैनल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को आभार ट्वीट  07/06/2020
07 जून 2020 - दूरदर्शन चैनल पर तथागत बुद्ध के उपदेशो व संदेशो से जुडी कथाओ की सीरीज जातक कथाएं शुरू करने हेतु दूरदर्शन चैनल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को ट्वीट के माध्यम से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।

(54) एक अपील - कोरोना काल में स्कूलों का आगामी सत्र 05/06/2020
05 जून 2020 - कोरोना काल में नर्सरी से 5वीं तक के छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सही नहीं है । आगामी सत्र मे उनके लिए स्कूल बंद ही रखे जाए । क्योंकि छोटे बच्चे सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं कर सकते । आगामी शैक्षणिक सत्र मे कक्षा 6th से 12th तक वैकल्पिक दिनों के साथ कक्षा मे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दो या अधिक ग्रुप बनाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए पढ़ाया जाये । pls कोई भी निजी स्कूल कॉपी-किताब, ड्रेस सहित स्कूल के ही बने महंगे मास्क स्कूल से ही खरीदने का दबाव पालको पर ना डाले । https://www.facebook.com/muralidhar.metange/videos/3073209072766778/

(53) कलेक्टर महोदय को ईमेल भेज बरसाती / तिरपाल की दुकानों को खोलने की छूट देने की मांग की 04/06/2020

04 जून 2020 - टिन/चद्दर के कच्चे मकानों में रहने वाले लोगो को बारिश से राहत के लिए बरसाती / तिरपाल की आवश्यकता होती है । लोगो को बारिश से राहत मिले इसके लिए इंदौर कलेक्टर महोदय को ईमेल भेजकर बरसाती / तिरपाल की दुकानों को खोलने की छूट देने की मांग की गई  ।

(52) दूरदर्शन पर बुद्ध सीरियल या उनसे जुडी कहानियो का प्रसारण करने की मांग 02/06/2020
02 जून 2020 - भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को ईमेल भेजकर उनसे दूरदर्शन पर बुद्ध सीरियल या उनसे जुडी कहानियो का प्रसारण शुरू करने की मांग की ।

(51) केंद्र सरकार व राज्य सरकारों से अपील /
श्रम कानून / बिजली बिल 28/05/2020
28 मई 2020 - #एक_अपील_सरकार से..... #किसान भाईयो, #श्रमिक_मजदूर, भाईयो एवं छोटे #व्यापारी भाईयो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु आर्थिक मदद दी जाये । एवं आम जनता के बिजली बिल माफ़ किये जाये । साथ ही #श्रम_कानून मे किये गए बदलाव को वापस लिया जाये । उद्योग मे उत्पादन बढ़ाने हेतु एक #सुझाव..... https://www.facebook.com/muralidhar.metange/videos/3050498788371140/

(50) रक्तदान 19&20/05/2020
19-20 मई 2020 - कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान मानवसेवा हेतु भीमा सरदार, शुभम वाकोड़े, शुभम सपकाड़, आकाश उमाड़े ने रक्तदान किया गया ।

(49) ऑनलाइन डेकोरेशन प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन बौद्ध धम्म उपदेश 07/05/2020
07 मई 2020 - बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के अवसर पर कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घरो में ही रहते हुए समस्त बौद्ध एवं डॉ. अम्बेडकर जी के अनुयायियों के लिए ऑनलाइन डेकोरेशन प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन बौद्ध धम्म उपदेश का आयोजन किया गया । अनुयायियों ने बुद्ध पूर्णिमा पर सजाये गए पूजा स्थल का फोटो भेजा ।

(48) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती पर ऑनलाइन प्रतियोगिता 14/04/2020
14 अप्रैल 2020 - डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती के अवसर पर कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घरो में ही रहते हुए बाबा साहब के समस्त अनुयायियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की । जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटो विथ डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

(47) इंदौर के फुटपाथ पर रहने वाले लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कलेक्टर महोदय को पत्र प्रेषित किया I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्वीट किया 24&25/03/2020
24-25 मार्च  2020 - कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में इंदौर के फुटपाथ पर रहने वाले लोगो को कोरोना वायरस से बचाव तथा उन्हें किसी शेल्टर होम या रैन बसेरे में पहुंचाने के लिए कलेक्टर महोदय को पत्र प्रेषित किया  । एवं देश की जनता को EMI में राहत देने हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्वीट कर आग्रह किया । 

(46) जागरूकता अभियान - कोरोना वायरस से 
बचाव के लिए 21/03/2020
21 मार्च  2020 - #कोरोना_वायरस से #बचाव और #जनता_कर्फ्यू के #समर्थन मे डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (Days) के माध्यम से इंदौर के गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, इंद्रप्रस्थ टावर चौराहा, रिगल तिराहा, मधुमिलन चौराहा पर #जागरूकता_अभियान चलाया गया ।
अभियान मे शामिल - भिमा सरदार, भारत निम्बाड़कर, रघुवीर मरमट, लोकेश इन्द्रे, राम चौहान व अन्य भाई बंधु ।


(45) मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच के कार्यक्रम में शिरकत 08/03/2020
08 मार्च  2020 - मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच की इंदौर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । वार्ड क्रं. 61 के पूर्व पार्षद श्री अभय वर्मा जी के मुख्य आतिथ्य मे नवनियुक्त पदाधिकारियों की शपथविधि का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम मे बहुजनों के वर्तमान व भविष्य पर वक्ताओं द्वारा चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया । उक्त कार्यक्रम मे मुझे भी भारतीय समाज के हित मे अपनी बात रखने का मौका मिला । 

(44) वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया 17/02/2020
17 फरवरी 2020 - को मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें "दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की ।

(43) वीर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि 14/02/2020
14 फरवरी 2019 - पुलवामा आतंकी हमले में 40 वीर शहीद सैनिको को तथा उनके बलिदान को याद कर रिंग रोड स्थित शहीद पार्क के इंडिया गेट पर 40 मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई  ।

(42) बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस मनाया 26/01/2020
26 जनवरी 2020 - लालबाग़ में आरक्षक संजय सावरे जी  द्वारा संचालित निःशुल्क क्लास में बच्चो के साथ 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया । इस मौके पर बच्चो को नाश्ता करवाया गया और उन्हें पेंसिल, रबर वितरित किया गया 

(41) प्रो.जोगेंद्र कवाड़े सर से भेंट 26/01/2020
26 जनवरी 2020 - भारतीय संविधान गौरव यात्रा में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे लॉन्ग मार्च के प्रणेता, चिमूर लोकसभा, महाराष्ट्र के पूर्व सांसद, सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीय प्रो. जोगेंद्र कवाड़े सर से भेंट हुई 

(40) संविधान की उद्देशिका के वाचन का 
आदेश जारी होने पर मिठाई वितरण 23/01/2020
21 जनवरी 2020 #मध्यप्रदेश के #शा#विद्यालयों में #भारतीय_संविधान की #उद्देशिका का वाचन कराने का आदेश आने की ख़ुशी मनाई I डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर गुरुवार को उद्देशिका का वाचन कर #मिठाई वितरित की । 

(39) संविधान की उद्देशिका के वाचन के लिए ज्ञापन दिया  21/01/2020
21 जनवरी 2020 - जिले में शासकीय और निजी विद्यालयों में आगामी #26_जनवरी (#गणतंत्र_दिवस) से #भारतीय_संविधान की #उद्देशिका का #वाचन कराने के सम्बन्ध में #इंदौर_जिला_शिक्षा_अधिकारी_कार्यालय पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन जी को #ज्ञापन दिया I 

(38) झोनल कार्यालय के प्रवेश द्वार 
पर नया बोर्ड लगाया 16/12/2019
16 दिसंबर 2019 - इंदौर नगर पालिक निगम के डॉ. भीमराव अम्बेडकर झोनल कार्यालय क्रमांक 9 के प्रवेश द्वार पर नया बोर्ड लगाया गया / व झोनल अधिकारी शांतिलाल यादव जी को डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया / 

(37)  रक्तदान शिविर 06/12/2019
06 दिसंबर 2019 -रक्तदान शिविर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर लगाया गया /

(36)  "समाज में मेरी भूमिका"
कार्यक्रम की शुरूआत 26/11/2019
26 नवंबर 2019संविधान दिवस के अवसर पर - साक्षात्कार के माध्यम से इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ताओ व उनके संघर्ष व सफलता की कहानी से सबको परिचित करने के उद्देश्य से "समाज में मेरी भूमिका" कार्यक्रम की शुरूआत की गई 

(35)  राजरत्न अम्बेडकर जी को सामाजिक गतिविधियों की फाइल दिखाई  23/11/2019
23 नवंबर 2019 - #डॉ#अम्बेडकर_युवा_समिति (#DAYS) की सामाजिक गतिविधियों की #फाइल #डॉ. #बाबा_साहब_अम्बेडकर जी के #परपौत्र #मा#राजरत्न_अम्बेडकर जी को दिखाई गई

(34) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर 
के साथ ज्ञापन सौंपा 14/10/2019
14 अक्टूबर 2019 - 63वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री महोदय के नामे प्रदेश के सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने एवं सभी स्कूलों में राष्ट्रगान के पश्चात् भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर दिया गया / ज्ञापन के साथ कार्यालय हेतु डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर तहसीलदार विनोद राठौर जी को भेंट की गई / 

(33) प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की समस्या पर 
गृह एवं जेल मंत्री को ज्ञापन दिया 02/10/2019
महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती पर इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर मध्यप्रदेश शासन के गृह एवं जेल मंत्री माननीय बाला बच्चन जी को प्रदेश की जेलों मे बंद कैदियों को मानवाधिकार के तहत उचित मात्रा मे स्वच्छ नाश्ता व भोजन, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं उचित सुरक्षा तथा बंदियों के परिजनों द्वारा वैध बाहरी सामान पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया / 

 (32)  विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन 17/09/2019
फेसबुक पर डॉ. अम्बेडकर जी व आरक्षण से सम्बंधित अभद्र पोस्ट करने वाले शख्स पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर राजेंद्र नगर थाना, इंदौर पर  विरोध प्रदर्शन कर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति, भारिप, भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा थाना प्रभारी श्री सुनील शुक्ला जी को ज्ञापन दिया गया 

(31) करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी रत्न अवार्ड 11/06/2019
डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति के सतत सामाजिक कार्यो की कड़ी में इस बार बौध्द समाज के विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परिक्षा में उत्तीर्ण हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए #करियर_मार्गदर्शन और #विद्यार्थी_रत्न_अवार्ड_समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथी शिक्षाविद रमेश मंगल, विशेष अतिथि पूर्व उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव, शासकीय नूतन स्कूल के प्राचार्य मनोज खोपकर, इंग्लिश टीचर व मोटिवेशनल स्पीकर परीक्षित श्रीवास्तव, न्यू डेल्ही हा.से. स्कूल के प्राचार्य विष्णु विराट, व आईटी से संबंधित पीएंडपी इंफोटेक के संचालक पुनित वाधवानी ने विद्यार्थीयों के सुनहरे करियर के लिए विषय के चुनाव में काॅमर्स, साईंस, लाॅ, के अलग-अलग क्षेत्र व डिजिटल व्यापार और शासकीय नौकरी सें संबंधित परिक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम में समाज के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 30 विद्यार्थियों को विद्यार्थी रत्न अवार्ड से उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया ।

(30) सांकेतिक बोर्ड का लोकार्पण एवं शरबत वितरण 14/04/2019
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 128 वीं जयंती पर ए।बी। रोड, इंदौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक स्थल पर डॉ. बाबा साहब के नाम का सांकेतिक बोर्ड लगाया गया व 130 लीटर शरबत वितरण किया गया / 

(29) भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका काअनावरण  26/01/2019
70 वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि मेमोरियल सोसायटी को भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका भेंट की गई / जिसका अनावरण सोसायटी के सचिव मोहन वाकोड़े जी ने किया / इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर तायड़े, भीमा सरदार, योगेंद्र गवांदे, सुमित गुरुचल, भारत निम्बाडकर  उपस्थित थे /

(28) 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर
डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक पर श्रद्धांजली स्वरुप पौधारोपण  06/12/2018
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ। बाबा साहब की अस्थिकलश को नमन कर जन्मभूमि स्मारक पर श्रद्धांजली स्वरुप पौधारोपण किया / जिसमे अलग-अलग प्रकार के पांच पौधे लगाए गए / 

(27) भारतीय संविधान दिवस 
डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान 26/11/2018
भारतीय संविधान दिवस के अवसर डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर शासकीय नूतन  हा. से. स्कूल पर आदरणीय अनिल इंगले, ईश्वर तायड़े, लोकेश इन्द्रे, मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) द्वारा व्याख्यान दिया गया  इस अवसर नूतन स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया  इस अवसर पर स्कूल में छात्रों में गुलाब जामुन का भी वितरण किया गया तथा सभी को संविधान दिवस की बधाइयाँ दी गई ।

(26) भारतीय संविधान दिवस 26/11/2018
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक पर माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया  ।

(25) डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान 
विषय पर व्याख्यान 16/11/2018
ब्राईट हा. से. स्कूल में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के कुलपति आदरणीय सी.डी. नाईक जी ने छात्रों को डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान दिया  इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री आशीष वर्मा जी को प्रशंसा पत्र व कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया

(24) प्रकाश अम्बेडकर जी को सामाजिक गतिविधियों
की फाइल दिखाई 28/10/2018
#डॉ#बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी के #पौत्र व #पूर्व_सांसद #माननीय_प्रकाश_अम्बेडकर_जी (#बाळा_साहब) ने #इंदौर में #संविधान_बचाओ_देश_बचाओ_जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान होटल अपना पैलेस पर हम सब साथियो ने बाळा साहब से मुलाकात कर सामाजिक चर्चा करके सामाजिक कार्य हेतु मार्गदर्शन लिया । इस दौरान हमने अब तक जो #सामाजिक_गतिविधिया चलाई उसकी एक #फाईल बनाकर उन्हें दिखाई जिसे उन्होंने सहजता से देखते हुए कार्यो सराहा ।  इस दौरान उन्हें फ्रेमनुमा #सम्मान_पत्र भी भेंट किया ।

(23) मोहर्रम 15/09/2018
मोहर्रम के अवसर पर इन्दौर में हज़रत आका इमाम हुसैन की याद में निकलने वाले ताज़ियो में शरीक होने का मौका मिला । वक्फ करबला मैदान इन्तेज़ामिया कमेटी, इन्दौर के मंच से ताज़ियो और अखाड़ो का इस्तकबाल (स्वागत) किया । इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविन्द जी के गुना (मध्यप्रदेश) से आये उनके भतीजे किरण भारती जी एवं कोरी-कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल मलोरिया जी से मंच पर मुलाकात हुई ।

(22) एक फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित कर 
संविधान स्मारक को नमन किया 15/08/2018
#72_वें_स्वतंत्रता_दिवस पर ए.बी. रोड, इंदौर स्थित #डॉ.#बाबा_साहब_अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर #एक_फिट की #मोमबत्ती जलाकर #संविधान_स्मारक को नमन किया गया । पिछले दिनों संविधान विरोधियो द्वारा संविधान की प्रति जलाने के कृत्य के खिलाफ विरोध प्रकट करने हेतु मोमबत्ती जलाई गई ।

(21) परिचर्चा 22/07/2018 
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के पौत्र व पूर्व सांसद आदरणीय प्रकाश अम्बेडकर जी द्वारा इंदौर में संविधान बचाओ देश बचाओ रैली को लेकर बुद्ध जगत साप्ताहिक पेपर द्वारा परिचर्चा रखी गई, जिसमे अपने विचार रखने का मौका मिला /

(20) राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया गया 22/07/2018
ए.बी. रोड, इन्दौर स्थित, #डॉ.#बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी की प्रतिमा स्थल पर तिरंगा दिवस के अवसर पर इंदौर बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा #भारतीय_राष्ट्रीय_ध्वज_तिरंगा फहराया गया ।...... 22 जुलाई 1947 को स्वतंत्रता से पूर्व तिरंगा ध्वज को #भारतीय_संविधान_सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था ।

(19) वार्ड 61 पागनिसपागा, इंदौर स्थित बाल निकेतन संघ स्कूल प्रांगण में पेड़ो की डंगालो को कटवाया व पत्तो को छटवाया गया  11/07/2018
वार्ड 61 पागनिसपागा, इंदौर स्थित बाल निकेतन संघ स्कूल प्रांगण में पेड़ो की डंगाले कई ज्यादा बड़ जाने से गिरने का खतरा था / स्कूल द्वारा जानकारी लगने पर क्षेत्र के पार्षद अभय वर्मा जी के माध्यम से डंगालो को कटवाया व पत्तो को छटवाया गया  

(18) अशोक चक्र, भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण 14/04/2018
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2018  डॉ. आंबेडकर जी की 127 वीं  जयंती पर  अशोक चक्र के साथ जनजागृति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, बीजेपी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी द्वारा किया गया ।

(17) अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक 17/02/2018
मैरे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) जन्मदिवस पर अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक वितरित की गई /

(16) अशोक चक्र, भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि के निर्माण की मांग 24/01/2018
24 जनवरी 2018 को बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद व एमआईसी सदस्य तथा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी के माध्यम से इन्दौर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ से महापौर सचिवालय पर मुलाकात की और गीता भवन चौराहा, इन्दौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) की मार्बल से बनी प्रतिकृति के निर्माण तथा भारतीय नागरिको को प्राप्त छः मौलिक अधिकारो को मार्बल पर अंकित कराने व अशोक चक्र निर्माण की मांग की । ताकि प्रतिमा स्थल पर आने जाने वाले हर व्यक्ति को भारतीय संविधान की उद्देशिका तथा मौलिक अधिकारो की जानकारी मिल सके । एवं वह जागरूक हो सके । 

(15) बौद्ध पंचशील ध्वज दिवस का आयोजन 08/01/2018
बौद्ध पंचशील ध्वज दिवस का आयोजन किया गया / डॉ. बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा स्थल, ए.बी. रोड पर पंचशील ध्वज फहराकर इस दिन के महत्व के बारे में बताया गया /

 (14) माता सावित्रीबाई फूले की 187 वी जयंती 03/01/2018
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले की 187 वी जयंती पर शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया ।

(13) निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर 26/12/2017
बुद्ध नगर इंदौर में  निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

(12) भोजन एवं वस्त्र वितरण 24/12/2017
क्रिसमस के अवसर पर पी एंड पी इंफोटेक के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन एवं वस्त्र वितरण तथा डी.वि.डी प्लेयर भेंट किया गया /

(11) 4 फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई 06/12/2017
डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप 4 फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई / जिसे मशाल से प्रज्वलित किया गया / इंदौर शहर में पहली बार किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थल पर इतनी ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई /For Program Click - https://goo.gl/MUKa4P - For News Click - https://goo.gl/U2BYbj


(10) बेस (चबूतरे) की व्हाईट सीमेंट से पुताई  14/11/2017
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल गीता भवन पर निर्मित चबूतरे को व्हाईट सीमेंट से पोता गया ।

(9) सीमेंट कांक्रीट व बेस (चबूतरे) का निर्माण 04/11/2017
डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण गीता भवन पर लगे पंचशील ध्वज के गिरने के बाद इन्दौर नगर निगम द्वारा पोल की मरम्मत कर पुनः पोल लगवाया गया था । लेकिन उसके बाद इसके सीमेंट कांक्रीट और बेस (चबूतरे) का निर्माण कार्य काफी समय से लंबित पड़ा था । इस विषय में क्षेत्र के ज़ोन पर बुधवार को जाकर इंजीनियर से चर्चा कर नाराज़गी व्यक्त की तथा निर्माण कार्य अपनी उपस्थिति में पूर्ण कराया । 

(8) सीएसपी साहब से चर्चा एवं मांग 08/10/2017
8 अक्टूबर 2017 - डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण गीता भवन पर लगे पंचशील ध्वज के क्षतिग्रस्त होने के कारण का पता लगाने हेतु सीएसपी साहब से चर्चा कर प्रतिमा स्थल चौराहे पर लगे केमरो की वीडियो फुटेज देखने की मांग की गई ।   

 (7) 100 वा संकल्प शताब्दी दिवस 23/09/2017
100 वा संकल्प शताब्दी दिवस गीता भवन स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर मनाया।  माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की गई। इसके बाद डॉ. आंबेडकर द्वारा किए कार्यों की जानकारी समाजजनों को दी।https://goo.gl/LwGpfz

 (6) पौधारोपण 18/07/2017
फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के पांचवें स्मृति दिवस पर रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया ।जिसमे  2 हार सिंगार, 1 नीम, 1 बादाम और 1 बिल्वपत्र के पौधे श्रद्धांजलि स्वरूप रोपे गए । इस दौरान ईश्वर तायड़े, लक्की पीसे, विजय पांडे साथ में थे । https://goo.gl/qTb5tW

(5) डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यालय में लगवाया गया  । 28/04/2017
अप्रेल माह में भीम नगर व  बुद्ध नगर इंदौर के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी की फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी, जिसे स्टेशन मास्टर द्वारा कुछ दिन बाद ही हटाकर अलग रख दिया गया था । इस विषय में जानकारी लगने पर आज दिनांक 28/4/2017 को राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन मास्टर से फोटो हटाने का कारण पुछा गया व इस संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा कर सभी की उपस्तिथी में डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी का फोटो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर उनके कार्यालय में  लगवाया गया और मालयार्पण किया गया । इस मौके पर ईश्वर तायड़े, पंज़ाबराव तायड़े, बबलू वाकोड़े, लक्की पिसे, व भीम नगर व बुद्ध नगर के और भी युवा साथी साथ थे । 

(4) अनाथ आश्रम में जन्मदिन 17/02/2017
सूर्यदेव नगर स्थित बच्चों के अनाथ आश्रम पर मैने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन (17-2-17) मनाया, जिसमे बच्चों को पुलाव और जलेबी खिलाया गया और उनके साथ गेम खेले गए । और अंत में आश्रम की संचालिका लोट मैडम को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया । इसके बाद कर्बला की दरगाह शरीफ पर भीे लोगो को पुलाव का वितरण किया ।

(3) निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर 06/12/2016
डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की 60 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप आनंद बुद्ध विहार जुनि इंदौर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया  जिसमे 190 लोगो ने आँखों की जांच कराई । https://goo.gl/WCP3pu

(2) दुग्धाभिषेक 14/04/2016
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2016  डॉ. आंबेडकर जी की 125 वीं जयंती पर डॉ. आंबेडकर प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया ।

(1) आगाज़ रैली 09/04/2016
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2016 डॉ. आंबेडकर जी की 125 वीं जयंती पर मधुमिलन चौराहा से डॉ. आंबेडकर प्रतिमा तक आगाज़ रैली निकाली गई ।


No comments:

Post a Comment

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *