21 नवंबर 2021 - रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम "चलो बुद्ध की ओर" में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देश-विदेश में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा वितरित करके बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एवं सीरि सिद्धार्थ गौतम movie में तथागत बुद्ध का अभिनय करने वाले फ़िल्म व टीवी सीरियल अभिनेता आदरणीय गगन मलिक जी को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) की तरफ से सम्मान स्वरुप डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, मोहन वाकोड़े मौजूद थे ।
26 अक्टूबर 2021 - "सहारा" - बेसहारो का..... गरीबो के मसीहा, मानवता की मिसाल फिल्म अभिनेता श्री सोनू सूद जी द्वारा कोरोना काल सहित वर्तमान में भी मानवता का फर्ज निभाते हुए कई असहाय, गरीब मजदूरों सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन सहित अन्य कई क्षेत्रो में मदद करने पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) इंदौर द्वारा इंदौर से मुंबई जाकर उनके निवास पर श्री सोनू सूद सर को शॉल ओढ़ाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र व स्मृति चिन्ह तथा "दुनिया ख्वाबों की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया ।
31 मई 2019 - चितचोर, धनवान, पांच कैदी, प्रेम रोग, सत्ते पे सत्ता, वीराना, शहंशाह, त्रिदेव, सनम बेवफा, देवदास जैसी कई बॉलीवुड हिंदी फिल्मो व टीवी सीरियल में अभिनय करने वाले अभिनेता श्री विजयेंद्र घाटगे जी से आज कॉसमॉस बैंक के एक कार्यक्रम में अचानक मुलाकात हुई ।
12 मार्च 2018 - महाभारत टीवी सीरियल में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने व हिंदी मराठी सहित कई फिल्मो में अदाकारी के साथ निर्देशन व पटकथा व निर्माण करने वाले श्री नितीश भारद्वाज जी से मुलाकात कर तथागत गौतम बुद्ध की पुस्तक भेंट की ।
12 सितम्बर 2017 - स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, सुलतान, चेन्नई एक्सप्रेस, रा वन, रास्कलस, ओम शांति ओम सहित कई बॉलीवुड फिल्मो में संगीत देने व कई गीतों को अपनी आवाज़ देने वाले संगीतकार व गायक - शेखर रवजियानी जी के इंदौर आगमन पर उनसे मुलाकात कर उन्हें तथागत गौतम बुद्ध का छायाचित्र भेंट किया ।
04 सितम्बर 2017 - चंद्रकांता टीवी सीरियल में क्रूर सिंह और द लीजेंड ऑफ़ भगतसिंह में चंद्रशेखर आज़ाद तथा गंगाजल, शिखर, अपहरण, लगान सहित कई फिल्मो में अदाकारी करने वाले अभिनेता श्री अखिलेन्द्र मिश्र जी से हिंदी पखवाड़े कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर उन्हें देवी अहिल्या बाई होल्कर जी का छायाचित्र भेंट किया ।
No comments:
Post a Comment