Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Wednesday, 15 December 2021

  रक्तदान शिविर

06 दिसंबर 2021 -  भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर रविवार 6 दिसंबर को डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने स्वरुप तथा रक्त के जरूरतमंद लोगो को रक्त पहुंचाने के उद्देश्य से गीता भवन चैराहा स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे रक्तदाताओ ने स्वैच्छा से रक्तदान किया । सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने बताया की एकत्रित रक्त एमवाय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को दिया जायेगा । समिति द्वारा पिछले तीन वर्षो से बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान षिविर आयोजित किया जा रहा है । रक्तदान के पूर्व प्रतिमा स्थल पर मोमबत्ती प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कराकर बुद्ध वंदना व भीम स्तुति की गई व मौन धारण किया गया एवं एमवाय ब्लड बैंक से डाॅ. रामू ठाकुर के नेतृत्व में आए नवीन परमार, राजेश शर्मा, ठाकरे जी सहीत सभी सदस्यों को जय भीम के पंछे गले में पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान डाॅ. रामू ठाकुर को स्मृति चिन्ह के रुप में समिति द्वारा तथागत बुध्द की तस्वीर भी भेंट की गई । इस दौरान समिति के रघुवीर मरमट, भीमा सरदार, महेश जाटव, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, लक्की पिसे, वन्दना मरमट, रत्ना खैरनार सहित अन्य डाॅ. अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *