वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया 17/02/2020
17 फरवरी 2020 - को मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें "दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की । आश्रम की परम्परा अनुसार वृद्धाश्रम की तरफ से वृद्धजनों ने साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सुनील डागर, पुनीत वाधवानी, भीमा सरदार, भारत निम्बाडकर, लक्की पिसे, ईश्वर तायड़े, रघुवीर मरमट, अभिषेक पाटीदार, छोटू पांडे, रमा डागर, लक्ष्मी बाई, जिया वाधवानी, दीप्ती पाटिल, सोनाली साहू सहित अन्य साथी व परिजन मौजूद थे ।
अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक 17/02/2018
मैरे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) जन्मदिवस पर अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक वितरित की गई /
भोजन एवं वस्त्र वितरण 24/12/2017
क्रिसमस के अवसर पर पी एंड पी इंफोटेक के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन एवं वस्त्र वितरण तथा डी.वि.डी प्लेयर भेंट किया गया /
अनाथ आश्रम में जन्मदिन 17/02/2017
सूर्यदेव नगर स्थित बच्चों के अनाथ आश्रम पर मैने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन (17-2-17) मनाया, जिसमे बच्चों को पुलाव और जलेबी खिलाया गया और उनके साथ गेम खेले गए । और अंत में आश्रम की संचालिका लोट मैडम को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया । इसके बाद कर्बला की दरगाह शरीफ पर भीे लोगो को पुलाव का वितरण किया ।
No comments:
Post a Comment