भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका का अनावरण 26/01/2019
70 वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि मेमोरियल सोसायटी को भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका भेंट की गई / जिसका अनावरणसोसायटी के सचिव मोहन वाकोड़े जी ने किया / इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर तायड़े, भीमा सरदार, योगेंद्र गवांदे, सुमित गुरुचल, भारत निम्बाडकर उपस्थित थे /
अशोक चक्र, भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण 14/04/2018
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14 अप्रैल 2018 डॉ. आंबेडकर जी की 127 वीं जयंती पर अशोक चक्र के साथ जनजागृति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, बीजेपी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी द्वारा किया गया ।
https://www.youtube.com/watch?v=ZNsXHoFRCco
इंदौर बौद्ध समाज व डॉ. आंबेडकर अनुयायियों की मांग पर मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) के अथक प्रयासों द्वारा नगर निगम से इंदौर मध्यप्रदेश में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी के ए.बी. रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर जनजाग्रति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका, अशोक चक्र व भारतीय नागरिको को प्राप्त 6 मौलिक अधिकारों की सूची स्थापित कराई गई / जिसका अनावरण डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर 14.4 .2018 को इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ एवं श्री सूरज कैरो ने किया / Bharat ka samvidhan
No comments:
Post a Comment