Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Friday 21 June 2019

Career Guidance and Vidhyarthi Ratna Award

करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी रत्न अवार्ड 11/06/2019
डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति के सतत सामाजिक कार्यो की कड़ी में इस बार बौध्द समाज के विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परिक्षा में उत्तीर्ण हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए #करियर_मार्गदर्शन और #विद्यार्थी_रत्न_अवार्ड_समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथी शिक्षाविद रमेश मंगल, विशेष अतिथि पूर्व उप महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव, शासकीय नूतन स्कूल के प्राचार्य मनोज खोपकर, इंग्लिश टीचर व मोटिवेशनल स्पीकर परीक्षित श्रीवास्तव, न्यू डेल्ही हा.से. स्कूल के प्राचार्य विष्णु विराट, व आईटी से संबंधित पीएंडपी इंफोटेक के संचालक पुनित वाधवानी ने विद्यार्थीयों के सुनहरे करियर के लिए विषय के चुनाव में काॅमर्स, साईंस, लाॅ, के अलग-अलग क्षेत्र व डिजिटल व्यापार और शासकीय नौकरी सें संबंधित परिक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम में समाज के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 30 विद्यार्थियों को विद्यार्थी रत्न अवार्ड से उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया ।

Saanketik Board Lokarpan / Sharbat Vitran

सांकेतिक बोर्ड का लोकार्पण एवं शरबत वितरण 14/04/2019
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 128 वीं जयंती पर ए।बी। रोड, इंदौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक स्थल पर डॉ. बाबा साहब के नाम का सांकेतिक बोर्ड लगाया गया व 130 लीटर शरबत वितरण किया गया / 

Bharat ka Samvidhan Anaavaran

भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका का अनावरण 26/01/2019
70 वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि मेमोरियल सोसायटी को भारतीय संविधान उद्देशिका की पट्टिका भेंट की गई / जिसका अनावरणसोसायटी के सचिव मोहन वाकोड़े जी ने किया / इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर तायड़े, भीमा सरदार, योगेंद्र गवांदे, सुमित गुरुचल, भारत निम्बाडकर  उपस्थित थे /

अशोक चक्र, भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण 14/04/2018
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2018  डॉ. आंबेडकर जी की 127 वीं  जयंती पर  अशोक चक्र के साथ जनजागृति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रतिकृति व भारतीय नागरिको को प्राप्त छह मौलिक अधिकारों की सूचि का अनावरण इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, बीजेपी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी द्वारा किया गया ।



https://www.youtube.com/watch?v=ZNsXHoFRCco


इंदौर बौद्ध समाज व डॉ. आंबेडकर अनुयायियों की मांग पर मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) के अथक प्रयासों द्वारा नगर निगम से इंदौर मध्यप्रदेश में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी के ए.बी. रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर जनजाग्रति के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका, अशोक चक्र व भारतीय नागरिको को प्राप्त 6 मौलिक अधिकारों की सूची स्थापित कराई गई / जिसका अनावरण डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी  की 127 वीं  जयंती के अवसर पर 14.4 .2018 को  इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ एवं श्री सूरज कैरो ने किया / Bharat ka samvidhan

Indian Constitution Day / Bhartiya Samvidhan Diwas

भारतीय संविधान दिवस 
डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान 26/11/2018
भारतीय संविधान दिवस के अवसर डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर शासकीय नूतन  हा. से. स्कूल पर आदरणीय अनिल इंगले, ईश्वर तायड़े, लोकेश इन्द्रे, मुरलीधर राहुल मेटांगे (सर) द्वारा व्याख्यान दिया गया  इस अवसर नूतन स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया  इस अवसर पर स्कूल में छात्रों में गुलाब जामुन का भी वितरण किया गया तथा सभी को संविधान दिवस की बधाइयाँ दी गई ।

भारतीय संविधान दिवस 26/11/2018
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा और भारतीय संविधान स्मारक पर माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया /  ।

डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान 
विषय पर व्याख्यान 16/11/2018
ब्राईट हा. से. स्कूल में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के कुलपति आदरणीय सी.डी. नाईक जी ने छात्रों को डॉ. अम्बेडकर और भारतीय संविधान विषय पर व्याख्यान दिया  इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री आशीष वर्मा जी को प्रशंसा पत्र व कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया 

Mata Savitribai Phule

 माता सावित्रीबाई फूले की 187 वी जयंती 03/01/2018
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले की 187 वी जयंती पर शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया ।

Four Feet High Candle Ignited / Independence Day

एक फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित कर 
संविधान स्मारक को नमन किया 15/08/2018
#72_वें_स्वतंत्रता_दिवस पर ए.बी. रोड, इंदौर स्थित #डॉ.#बाबा_साहब_अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर #एक_फिट की #मोमबत्ती जलाकर #संविधान_स्मारक को नमन किया गया । पिछले दिनों संविधान विरोधियो द्वारा संविधान की प्रति जलाने के कृत्य के खिलाफ विरोध प्रकट करने हेतु मोमबत्ती जलाई गई ।

4 फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई 06/12/2017
डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप 4 फिट ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई / जिसे मशाल से प्रज्वलित किया गया / इंदौर शहर में पहली बार किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थल पर इतनी ऊँची मोमबत्ती प्रज्वलित की गई /For Program Click - https://goo.gl/MUKa4P - For News Click - https://goo.gl/U2BYbj

Construction and Color of Flag Base / Flag Day

राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया गया 22/07/2018
ए.बी. रोड, इन्दौर स्थित, #डॉ.#बाबा_साहब_अम्बेडकर_जी की प्रतिमा स्थल पर तिरंगा दिवस के अवसर पर इंदौर बौद्ध समाज व डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा #भारतीय_राष्ट्रीय_ध्वज_तिरंगा फहराया गया ।...... 22 जुलाई 1947 को स्वतंत्रता से पूर्व तिरंगा ध्वज को #भारतीय_संविधान_सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था ।

बौद्ध पंचशील ध्वज दिवस का आयोजन 08/01/2018
बौद्ध पंचशील ध्वज दिवस का आयोजन किया गया / डॉ. बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा स्थल, ए.बी. रोड पर पंचशील ध्वज फहराकर इस दिन के महत्व के बारे में बताया गया /

बेस (चबूतरे) की व्हाईट सीमेंट से पुताई  14/11/2017
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल गीता भवन पर निर्मित चबूतरे को व्हाईट सीमेंट से पोता गया ।

सीमेंट कांक्रीट व बेस (चबूतरे) का निर्माण 04/11/2017
डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण गीता भवन पर लगे पंचशील ध्वज के गिरने के बाद इन्दौर नगर निगम द्वारा पोल की मरम्मत कर पुनः पोल लगवाया गया था । लेकिन उसके बाद इसके सीमेंट कांक्रीट और बेस (चबूतरे) का निर्माण कार्य काफी समय से लंबित पड़ा था । इस विषय में क्षेत्र के ज़ोन पर बुधवार को जाकर इंजीनियर से चर्चा कर नाराज़गी व्यक्त की तथा निर्माण कार्य अपनी उपस्थिति में पूर्ण कराया ।

100th Year Oath Day

100 वा संकल्प शताब्दी दिवस 23/09/2017
100 वा संकल्प शताब्दी दिवस गीता भवन स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर मनाया।  माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की गई। इसके बाद डॉ. आंबेडकर द्वारा किए कार्यों की जानकारी समाजजनों को दी।https://goo.gl/LwGpfz

Paudharopan

61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर
डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक पर श्रद्धांजली स्वरुप पौधारोपण 06/12/2018
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ। बाबा साहब की अस्थिकलश को नमन कर जन्मभूमि स्मारक पर श्रद्धांजली स्वरुप पौधारोपण किया / जिसमे अलग-अलग प्रकार के पांच पौधे लगाए गए / 

पौधारोपण 18/07/2017
फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के पांचवें स्मृति दिवस पर रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया ।जिसमे  2 हार सिंगार, 1 नीम, 1 बादाम और 1 बिल्वपत्र के पौधे श्रद्धांजलि स्वरूप रोपे गए । इस दौरान ईश्वर तायड़े, लक्की पीसे, विजय पांडे साथ में थे । https://goo.gl/qTb5tW

Anath Aashram

वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया 17/02/2020

17 फरवरी 2020 - को मुरलीधर राहुल मेटांगे ने अपना जन्मदिन दशरथ सेवाश्रम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गो के साथ मनाया । इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराकर केक काटकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें  "दुनिया ख्वाबो की और हकीकत जीवन की" नामक पुस्तक तथा आश्रम हेतु डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की । आश्रम की परम्परा अनुसार वृद्धाश्रम की तरफ से वृद्धजनों ने साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सुनील डागर, पुनीत वाधवानी, भीमा सरदार, भारत निम्बाडकर, लक्की पिसे, ईश्वर तायड़े, रघुवीर मरमट, अभिषेक पाटीदार, छोटू पांडे, रमा डागर, लक्ष्मी बाई, जिया वाधवानी, दीप्ती पाटिल, सोनाली साहू सहित अन्य साथी व परिजन मौजूद थे ।

अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक 17/02/2018
मैरे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) जन्मदिवस पर अनाथ एवं दिव्यांग आश्रम में फल एवं कोल्ड्रिंक वितरित की गई /

भोजन एवं वस्त्र वितरण  24/12/2017
क्रिसमस के अवसर पर पी एंड पी इंफोटेक के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन एवं वस्त्र वितरण तथा डी.वि.डी प्लेयर भेंट किया गया /

अनाथ आश्रम में जन्मदिन 17/02/2017
सूर्यदेव नगर स्थित बच्चों के अनाथ आश्रम पर मैने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन (17-2-17) मनाया, जिसमे बच्चों को पुलाव और जलेबी खिलाया गया और उनके साथ गेम खेले गए । और अंत में आश्रम की संचालिका लोट मैडम को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया गया । इसके बाद कर्बला की दरगाह शरीफ पर भीे लोगो को पुलाव का वितरण किया ।

Dugdhaabhishek / Milk Bathing

दुग्धाभिषेक 14/04/2016
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2016  डॉ. आंबेडकर जी की 125 वीं जयंती पर डॉ. आंबेडकर प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया ।

Aagaz Raily

आगाज़ रैली 09/04/2016
ए.बी. रोड, इंदौर स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 14  अप्रैल 2016 डॉ. आंबेडकर जी की 125 वीं जयंती पर मधुमिलन चौराहा से डॉ. आंबेडकर प्रतिमा तक आगाज़ रैली निकाली गई ।

Nihshulk Netra Parikshan Shivir

निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर 26/12/2017
बुद्ध नगर इंदौर में भारत निम्बाडकर के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर 06/12/2016
डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की 60 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप आनंद बुद्ध विहार जुनि इंदौर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया  जिसमे 190 लोगो ने आँखों की जांच कराई । https://goo.gl/WCP3pu

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *