Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Tuesday, 9 February 2021

 (68) नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर महोदय का सम्मान किया 08/02/2021
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी से भारतीय संविधान उद्देशिका शिलालेख सहित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर स्थाई फ्लड लाइट की व्यवस्था का निवेदन किया गया था । उक्त कार्य पूर्ण होने पर सिटी इंजीनियर श्री राकेश अखंड जी को स्मृति चिन्ह व डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Monday, 1 February 2021

दो विषयो पर निगमायुक्त महोदया के नामे ज्ञापन दिया गया 30/01/2021

1) नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा इंदौर के #फुटपाथो से गरीब बुजुर्गो व महिलाओं को उठाकर #अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर क्षिप्रा ले जाकर छोड़ने जाने जैसे निंदनीय कृत्य का विरोध करते हुए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को #सम्मान_पूर्वक_रैन_बसेरे_पहुंचाने व इस प्रकार की #अप्रिय घटना दोबारा #ना_घटे एवं ऐसे किसी कृत्य से इंदौर शहर की #साख खराब ना हो । इस सम्बन्ध में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य जी को #ज्ञापन सौंपा ।
2) डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) और मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय त्यौहारों 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी से जुड़े मुख्य दिवस 14 अप्रैल, 14 अक्टूबर, 06 दिसंबर पर उचित #विद्युत_साज_सज्जा करने और उक्त मौको पर #सीढ़ी लगाने के सम्बन्ध में भी #ज्ञापन सौंपा ।
समिति ने निगम के विद्युत विभाग के सीटि इंजीनियर राकेश अखंड जी से मुलाकात कर प्रतिमा स्थल पर उक्त मौको पर विद्युत रोशनी व संविधान उद्देशिका के शिलालेख पर फ्ल्ड लाईट लगाने के विषय में भी चर्चा की ।

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *