Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Saturday, 29 April 2023

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती पर महापौर महोदय ने की वेबसाइट लांच 14/04/2023

14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा शहर की सामाजिक संस्था डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति की वेबसाइट लांच की गई । समिति ने अपना नाम डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) से परिवर्तित कर डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति (DAYS) किया है । इस वेबसाइट पर समिति की अब तक की गई सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है । उक्त अवसर पर समिति ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर भी भेंट की । समिति ने अन्य विभागों व विशिष्ट व्यक्तियों को अब तक कुल पचास तस्वीर भेंट की है । इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया जी, भारत निम्बाड़कर जी, रघुवीर मरमट जी, संदीप गवई जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी मौजूद थे ।

साँची द्वार की प्रतिकृति 14/04/2023
14 अप्रैल 2023 - भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेकर युग सेवा समिति ने गीता भवन एबी रोड चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप में साँची द्वार की प्रतिकृति लगाई जो आकर्षण का केंद्र रही । 

डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साँची द्वार के लिए महापौर को ज्ञापन दिया 16/03/2023
16 मार्च  2023  - डॉ. अम्बेडकर युवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से मुलाक़ात कर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर जी प्रतिमा स्थल पर प्रवेश द्वार के रूप मे साँची द्वार की प्रतिकृति का निर्माण करने और प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा । महान सम्राट अशोक द्वारा निर्मित साँची स्तूप और साँची द्वार तथागत बुद्ध के जीवन चक्र और बौद्ध धम्म के इतिहास को दर्शाते है । ज्ञापन देते समय मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, ईश्वर तायड़े, सूरज सकटे, सुमित बैठड़ा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।

 साइबर सेल मे डॉ. अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की 26/01/2023
26 जनवरी 2023  -  74वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने इंदौर साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी श्री जितेंद्र सिंह सर को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की । इस दौरान निरीक्षक राशिद अहमद  सर व समिति के मुरलीधर मेटांगे, भिमराव सरदार, रघुवीर मरमट, लोकेश पिसे व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । 

 इंदौर महापौर महोदय को संक्रांति की बधाई के साथ लाइट लेम्प पोल के लिए धन्यवाद दिया 15/01/2023
15 जनवरी 2023  -  महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित मित्र संक्रांति महोत्सव मे डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (DAYS) के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भिमराव सरदार, लक्की पिसे, गोलू धुरंधर व अन्य साथियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाक़ात कर समिति की तरफ से मकर संक्रांति की बधाई देते हुए आयोजन की तारीफ की तथा साथ ही तीन दिन पूर्व गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर निगम द्वारा आकर्षित चार स्थाई लाइट लेम्प पोल व कलर्ड एलईडी मेटल लाइट लगाने पर समिति ने महापौर को धन्यवाद भी दिया ।

 लाइट लेम्प पोल और पंचशील ध्वज पोल शिफ्टिंग कार्य 12-14/01/2023
12 से 14 जनवरी 2023 (तीन दिवस) तक डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की गीता भवन, एबी रोड़ चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर इंदौर नगर निगम के माध्यम से #आकर्षक_लाइट_लेम्प_पोल और #कलर्ड_एलईडी_लाइट लगाने का कार्य किया गया, साथ ही इसी दौरान पंचशील ध्वज पोल को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया ।

Saturday, 24 December 2022

गार्डन के नामकरण पर समिति ने इंदौर महापौर महोदय का माना आभार 14/12/2022

14 दिसंबर 2022 - नगर निगम एमआईसी परिषद मे मूसाखेड़ी रिंग रोड़ चौराहे पर नगर निगम द्वारा निर्मिति आइलेंड गार्डन का नाम भारत के संविधान की पुस्तक पर अशोक स्तम्भ के सिंह का चित्र बनाने वाले चित्रकार स्व. पं. दीनानाथ भार्गव के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पास होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी से महापौर सचिवालय पर मुलाक़ात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाते हुए महापौर सहित इस कार्य मे शामिल निगम के हर अधिकारी कर्मचारी के प्रति आभार प्रकट किया । साथ ही उक्त गार्डन के डेवलपमेंट, सौंदर्यीकरण व अनावरण की चर्चा भी की । इस दौरान मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट, सौमित्र भार्गव, सापेक्षी भार्गव मौजूद रहे । डॉ. आम्बेडकर युवा समिति द्वारा 31 मार्च 2021 को उक्त मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन इंदौर  सांसद शंकर लालवानी जी को दिया गया था । 

Monday, 3 October 2022

नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम - नुक्कड़ नाटक 02/10/2022

02 अक्टूबर 2022 - मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं मानव दुर्व्यापार अपराध रोकथाम अभियान के अंतर्गत रविवार 02 अक्टूबर को बुद्ध नगर में डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे अनवरत थिएटर ग्रुप के युवा कलाकारों ने नशे व मानव दुर्व्यापार से दूर रहने की सीख दी ।
कार्यक्रम में इंदौर पुलिस विभाग से निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद मैडम, उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर सर, उप निरीक्षक श्री गयेन्द्र यादव सर और नारकोटिक्स विभाग की उप निरीक्षक श्रीमती आरती कटियार मैडम ने नशे व मानव दुर्व्यापार के प्रकारो पर प्रकाश डालकर उपस्थित लोगो को इससे दूर रहने के तरीके बताये व ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसे रोकने व शिकायत करने के लिए पुलिस व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी साझा की । अधिकारियो ने बच्चो तथा उनके माता पिता को एक अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए कार्य करने का कहा । तथा बच्चो को शिक्षा की ओर अग्रसर होकर अच्छा इंसान बनने की सीख दी । मुरलीधर मेटांगे ने कहाँ बौद्ध धम्म के पंचशील की अंतिम गाथा "सुरा-मेरय-मज्ज-पमादठ्ठाना वेरमणी- सिक्खापदं समादयामि" जिसका अर्थ होता है की "मैं कच्ची-पक्की शराब व नशीली वस्तुओ के सेवन से दूर रहने की शिक्षा ग्रहण करता हूँ ।" सभी लोगो को इस गाथा सहित पूर्ण पंचशील की गाथा का #अनुसरण ईमानदारी से करना चाहिए । ऐसा ना करके व्यक्ति स्वयं को धोखा देने का ही कार्य करता है और अपना जीवन खराब करता है ।
कार्यक्रम की शुरुवात तथागत बुद्ध और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई । समिति द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन रघुवीर मरमट जी ने किया व आभार मुरलीधर राहुल मेटांगे ने माना । बुद्ध नगर में आयोजित उक्त कार्यक्रम से जुडी साफ़ सफाई व अन्य व्यवस्था समिति के भारत निम्बाड़कर जी, भीमराव सरदार जी, ईश्वर तायड़े जी द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, रघुवीर मरमट जी, भीमराव सरदार जी, भारत निम्बाड़कर जी, ईश्वर तायड़े जी, महेश जाटव जी, शुभम रायपुरे जी, उमेश भिड़े जी, भारत जाधव जी, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल मेटांगे जी, केसरबाई गायकवाड़ जी, सिंधुबई वानखेड़े जी, सुनीता जाधव जी, अनीता सरदार जी सहित कई रहवासी मौजूद थे ।

Thursday, 22 September 2022

मासिक अभियान "अनुसरण" प्रारम्भ - 14/9/2022

14 सितम्बर 2022 - अध्ययन के माध्यम से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा और संघर्षो तथा देश के प्रति उनके योगदान के प्रति लोगो में जागृति लाने के उद्देश्य से डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने मंगलवार को गीता भवन स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से मासिक अभियान "अनुसरण" की शुरुआत की । इस अभियान के तहत प्रत्येक माह की 14 तारीख को समिति प्रतिमा स्थल पर ध्वज वंदन, भीम स्तुति व राष्ट्रगान भी करेंगी । बाबा साहब को नमन करने के साथ-साथ उनकी समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता और देशप्रेम की विचारधारा का वास्तविक अर्थो में अनुसरण करना अधिक आवश्यक है । बाबा साहब की विचारधारा और संघर्षो में तथागत बुद्ध, संत कबीर, महात्मा ज्योतिबा फुले सहित कई मानवतावादी संतो व महापुरुषों की विचारधारा और कर्मो का संगम मिलता है । अनुसरण अभियान के माध्यम से अध्ययन सहित अलग - अलग तरीको से भी लोगो तक बाबा साहब की विचारधारा और संघर्षो को पहुँचाने का कार्य करेंगी ।

Monday, 29 August 2022

 आज़ादी की प्रकाशवान दौड़

15 अगस्त 2022 - 76वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर समिति द्वारा "आज़ादी की प्रकाशवान दौड़" आयोजित की गई । उक्त दौड़ की शुरवात में रीगल तिराहा स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर मशाल प्रज्ज्वलित की गई तत्पश्चात माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर उक्त दौड़ पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा, मधुमिलन चौराहा पर पहुंची, यह भी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर उक्त दौड़ भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा, गीता भवन, एबी रोड चौराहा पर समाप्त हुई । इस दौरान भीमराव सरदार, भारत निम्बाडकर, ईश्वर तायड़े, रघुवीर मरमट, लक्की पिसे प्रज्ज्वलित मशाल को बारी-बारी से लेकर दौड़ते रहे । डॉ बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण कर बुद्ध वंदना, भीम स्तुति की गई तथा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया गया ।  उक्त आयोजन में भारत माता के रूप में बालिका मनीषा सरदार मौजूद रही ।

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *