ज्ञापन / Gyapan
इंदौर सांसद माननीय शंकर लालवानी जी को सम्मानित कर
ज्ञापन सौंपा 31/03/2021
#इंदौर शहर के #सांसद माननीय शंकर लालवानी जी से सांसद कार्यालय पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#DAYS) ने मुलाक़ात कर दो विषय पर चर्चा कर ज्ञापन देकर निम्नलिखित मांग की । 1) बौद्ध समाज की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु शासकीय भूमि के आवंटन के मामले मे.....
डॉ. अम्बेडकर युवा समिति ने सांसद शंकर लालवानी जी को पंचशील दुप्पटा पहनाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का छायाचित्र व तथागत बुद्ध की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया । साथ ही समिति ने उन्हें ज्ञापन देकर यह भी मांग की है की भारतीय संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अशोक स्तम्भ के शेरो की आकृति उकेरने वाले इंदौर के चित्रकार स्व. दीनानाथ भार्गव के नाम पर इंदौर शहर में कोई एक चौराहा, गार्डन, रोड़ या कोई आर्ट गेलरी का नामकरण किया जाए।
दो विषयो पर निगमायुक्त महोदया के नामे ज्ञापन दिया गया 30/01/2021
1) नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा इंदौर के #फुटपाथो से गरीब बुजुर्गो व महिलाओं को उठाकर #अमानवीय तरीके से गाड़ी में भरकर क्षिप्रा ले जाकर छोड़ने जाने जैसे निंदनीय कृत्य का विरोध करते हुए डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को #सम्मान_पूर्वक_रैन_बसेरे_पहुंचाने व इस प्रकार की #अप्रिय घटना दोबारा #ना_घटे एवं ऐसे किसी कृत्य से इंदौर शहर की #साख खराब ना हो । इस सम्बन्ध में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 शनिवार को निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त कृष्णा चैतन्य जी को #ज्ञापन सौंपा । 2) डॉ. अम्बेडकर युवा समिति (#Days) और मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय त्यौहारों 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी से जुड़े मुख्य दिवस 14 अप्रैल, 14 अक्टूबर, 06 दिसंबर पर उचित #विद्युत_साज_सज्जा करने और उक्त मौको पर #सीढ़ी लगाने के सम्बन्ध में भी #ज्ञापन सौंपा । समिति ने निगम के विद्युत विभाग के सीटि इंजीनियर राकेश अखंड जी से मुलाकात कर प्रतिमा स्थल पर उक्त मौको पर विद्युत रोशनी व संविधान उद्देशिका के शिलालेख पर फ्ल्ड लाईट लगाने के विषय में भी चर्चा की ।
डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक खोलने की मांग 19/10/2020
19 अक्टूबर 2020 - समस्त अनुयायियों के लिए दर्शन हेतु डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक खोलने की मांग के संदर्भ मे डॉ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर महोदय श्री अभय बेडेकर जी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की तथा उन्हे कोरोना से बचाव के उपायों के साथ डाॅ. अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक समस्त आम लोगो के दर्शन हेतु खोलने की मांग का ज्ञापन दिया ।
संविधान की उद्देशिका के वाचन के लिए ज्ञापन दिया 21/01/2020
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर के साथ ज्ञापन सौंपा 14/10/2019
14 अक्टूबर 2019 - 63वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री महोदय के नामे प्रदेश के सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने एवं सभी स्कूलों में राष्ट्रगान के पश्चात् भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर दिया गया / ज्ञापन के साथ कार्यालय हेतु डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर तहसीलदार विनोद राठौर जी को भेंट की गई /
प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की समस्या पर
गृह एवं जेल मंत्री को ज्ञापन दिया 02/10/2019
महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती पर इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर मध्यप्रदेश शासन के गृह एवं जेल मंत्री माननीय बाला बच्चन जी को प्रदेश की जेलों मे बंद कैदियों को मानवाधिकार के तहत उचित मात्रा मे स्वच्छ नाश्ता व भोजन, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं उचित सुरक्षा तथा बंदियों के परिजनों द्वारा वैध बाहरी सामान पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया /
विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन 17/09/2019
फेसबुक पर डॉ. अम्बेडकर जी व आरक्षण से सम्बंधित अभद्र पोस्ट करने वाले शख्स पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर राजेंद्र नगर थाना, इंदौर पर विरोध प्रदर्शन कर डॉ. अम्बेडकर युवा समिति, भारिप, भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा थाना प्रभारी श्री सुनील शुक्ला जी को ज्ञापन दिया गया ।