Slider

Indian Constitution Indian Constitution Program Aabhar Evam Samman During Construction With Prakash Ambedkar ji and Rajratna Ambedkar ji Gyaapan and Celebration Raktdaan Shivir Gyaapan and Samman Mission Panchsheel Dhwaj Award/Samman

Saturday, 2 June 2018

समाजसेवा के लिए मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित

27 मई 2018 माँ अहिल्या की जयंती पर राष्ट्रीय मासिक पत्रिका इन्दौर धारा द्वारा समाजसेवा के लिए मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह मालव रत्न अवार्ड  मैने अपने माता-पिता को समर्पित किया और उन्ही के हाथो से इसे प्राप्त किया ।  मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पं. श्री योगेन्द्र महंत जी, सायबर क्राइम के डीएसपी श्री सिन्ह साहब, और इन्दौर प्रेस क्लब के महासचिव मौजूद थे । 

Thursday, 31 May 2018

समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित

1 मई को कुंती सभागृह में बुद्ध जगत साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित संवाददाता परिचर्चा एवं धम्म जागरण अभियान कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अभिन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया /

बुद्ध और उनका धम्म पुस्तक से सम्मान

13 अप्रैल 2018  डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती के अवसर पर एक दिवस पूर्व भीम शक्ति युवा संगठन द्वारा आयोजित एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम में मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को सतत सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं बुद्ध और उनका धम्म पुस्तक से सम्मान किया गया । 

जाति जोड़ो समरसता सम्मलेन में अभिनन्दन पत्र से सम्मानित

गणतंत्र दिवस के पूर्व 22 जनवरी 2018 को MP SC, ST, United Front द्वारा जाति जोड़ो समरसता सम्मलेन आयोजित किया गया । एवं  अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि बौद्ध समाज के भंते संघशील, मुस्लिम समाज के शहरकाजी मो. इशरत अली साहब, ईसाई समाज के फादर बिशप चाको जी, सिख समाज के जसबीरसिंह गाँधी जी मौजूद थे l

गोलमेज पंचायत कार्यक्रम में अभिनन्दन पत्र से सम्मानित

मध्यप्रदेश ओ.बी.सी.(पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के दो दिवसीय गोलमेज पंचायत कार्यक्रम में सत्यशोधक समाज (अंतर्राष्ट्रीय) मध्यप्रदेश द्वारा मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को सामाजिक कार्य करते रहने हेतु 17 दिसंबर 2017 को अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया । यह अभिनन्दन पत्र पूर्व पार्षद श्री के.के. यादव जी के करकमलो से प्राप्त हुआ । 


महात्मा ज्योतिबा फूले व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समाज रत्न अवार्ड

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती और ईस्टर डे के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने पर सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय नई दिल्ली व म.प्र. ओ बी.सी.मोर्चा, म.प्र.एस.टी.एस.सी. युनाइटेड फ्रंट द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2017 को मुझे (मुरलीधर राहुल मेटांगे) को माई मंगेशकर सभाग्रह मे महात्मा ज्योतिबा फूले व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समाज रत्न अवार्ड से सम्‍मानित किया गया । 

भीम गीत गाने के बाद प्रशस्ति पत्र लेते हुए

13 अप्रैल 2017  को एक शाम भीम के नाम कार्यक्रम में भीम गीत गाने के बाद BSYS से प्रशस्ति पत्र लेते हुए /

Most Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *